न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने कहा है कि आईएसआई ने भारतीय राजनयिक को परेशान करने और धमकाने के लिए अपने कई लोगों को कार और बाइकों में राजनयिक के घर के बाहर तैनात किया है। इसका भी एक वीडियो सामने आया है।
#WATCH Islamabad: Pakistan's Inter-Services Intelligence (ISI) has stationed multiple persons in cars and bikes outside the residence of India's Chargé d'affaires Gaurav Ahluwalia to harass and intimidate him. pic.twitter.com/HPRgUGp3pZ
— ANI (@ANI) June 4, 2020
लगातार परेशान कर रहा पड़ोसी देश
नोट में लिखा था कि मार्च में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी के एक शख़्स ने सचिव स्तर के एक अधिकारी का पीछा किया था। इसके अलावा दो भारतीय अफ़सरों को अनजान नंबरों से कॉल किया गया था। 9 मार्च को उप उच्चायुक्त का भी पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी के एक कर्मचारी ने मोटरसाइकिल पर घर से बाज़ार जाते वक्त पीछा किया था।
कुछ दिन पहले नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में तैनात दो लोग जासूसी करते हुए पकड़े गए थे। भारत ने उन्हें 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का हुक्म सुनाया था। इस पर इसलामाबाद ने गौरव आहलूवालिया को तलब किया था और उनसे भारत के इस फ़ैसले की निंदा करने के लिए कहा था। भारत ने कहा था कि ऐसा करके पाकिस्तान राजनयिक संबंधों को लेकर वियना संधि का उल्लंघन कर रहा है।
अपनी राय बतायें