loader

जी-20 सम्मेलन, बहुलतावाद को वैश्विक स्तर पर खतरा: नरेंद्र मोदी 

भारत इस साल जी-20 देशों की मेजबानी कर रहा है। इस समय देश में दुनिया भर के तमाम बड़े देशों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे समय में जब दुनिया तमाम तरह के संकटों से जूझ रही है, और भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। यह भारत की बढ़ती हुई ताकत का अंदाजा देता है।
जी-20 के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने एक जरूरी बात कही कि बहुलतावाद दुनिया भर में खतरे में है। जबकि यही बहुलतावाद लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है। प्रधानमंत्री का यह कथन ऐसे समय में आया है जबकि भारत खुद इस खत्म होते बहुलतावाद से जूझ रहा है। केंद्र की बीजेपी सरकार पूरे देश के एक विचारधारा में रंगने की कोशिश कर रही है, जब सवाल उठता है कि बहुलतावाद को खतरा किससे है? और कौन है जिसे इसके खत्म होने से फायदा है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों को एक वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि बहुपक्षवाद संकट में है और 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के उद्देश्य जरूरत है। इसके लिए  उद्श्यों की एकता और उनपर कार्रवाई की एकता वर्तमान की जरूरत है। जिसपर आगे बढ़ना चाहिए।

बहुपक्षवाद संकट में है और 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के उद्देश्य जरूरत है। इसके लिए उद्श्यों की एकता और उनपर कार्रवाई की एकता वर्तमान की जरूरत है। जिसपर आगे बढ़ना चाहिए।


नरेंद्र मोदी

ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा, 'विश्व युद्धों के बाद वैश्विक शासन भविष्य में युद्धों को रोकने और साझा हित के मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के अपने दोनों उद्देश्यों में विफल रहे हैं। ''हम सभी को स्वीकार करना चाहिए कि बहुपक्षवाद आज संकट में है। पिछले कुछ वर्षों के अनुभव- वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्ध- स्पष्ट रूप से  बतीते हैं कि वैश्विक शासन अपने उद्देश्यों में नाकाम रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, "वर्षों की प्रगति के बाद, आज हम सभी सतत विकास लक्ष्यों पर वापस लौटने का जोखिम है। कई विकासशील देश फूड और एनर्जी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने की कोशिश में लगे हुए और इसकी वजह से ऋण संकट से जूझ रहे हैं। यही देश वेअमीर देशों के रहन-सहन से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग से भी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यही कारण है कि इसलिए भारत जी-20 का अध्यक्ष होने के नाते ग्लोबल साउथ को उसकी आवाज उठाने की कोशिश कर रहा है। 
मोदी ने वैश्विक नेताओं से विभाजनकारी मुद्दों पर एक साझा आधार' तलाशने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब वैश्विक स्तर पर गहरे मतभेद हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि जो लोग इस कमरे में नहीं हैं। हमें उनके मुद्दों को आड़े नहीं आने देना चाहिए जिन्हें हम एक साथ हल नहीं कर सकते हैं।
इस सम्मेलन में जी-20 देशों के अलावा नौ अतिथि देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। उम्मीद की जा रही है ये देश भी अपनी समस्याओं को दुनिया के सामने रख पाएंगे।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें