फ्रांस में पहले दौर के चुनाव में मरीन ले पेन की पार्टी नेशनल रैली (RN) को बड़ी जीत हासिल हुई है। इसका क्या मतलब है।...फ्रांसीसी मतदाता 7 जुलाई को दूसरे दौर में अगर इस पार्टी को बहुमत देते हैं तो द्वितीय विश्व युद्ध के नाजी कब्जे के बाद फ्रांस में पहली धुर दक्षिणपंथी सरकार बन सकती है। मरीन ले पेन की पार्टी आरएन ने संसदीय चुनाव के पहले दौर में करीब 34 प्रतिशत वोट हासिल किए, जो एक बड़ी जीत है। लेकिन ऐसी जीत नहीं जो पार्टी को संसद में पूर्ण बहुमत देती हो।
ले पेन की पार्टी लगभग 29 प्रतिशत वोटों से वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट (एनएफपी) गठबंधन और लगभग 20.5 प्रतिशत वोटों से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां के मध्यमार्गी एन्सेम्बल गठबंधन से पीछे है। ले पेन ने दूसरे दौर में उनकी पार्टी को जिताने के लिए फ्रांसीसी नागरिकों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की है।
आधिकारिक नतीजों से पता चलता है कि मरीन ले पेन की इमीग्रेशन विरोधी नीति की वजह से उनकी पार्टी के पास पहली बार संसद के निचले सदन में बहुमत हासिल करने का अच्छा मौका है। लेकिन जटिल मतदान प्रणाली और राजनीतिक रणनीतियों के बीच नतीजे अभी भी अनिश्चित हैं।
Marine Le Pen gives a thumbs up after her party’s huge victory in the first round of the French parliamentary elections today.
— Cillian (@CilComLFC) June 30, 2024
The tide has turned against Globalism in France! 🇫🇷 pic.twitter.com/T42pSlJie4
मरीन ले पेन के इरादे
अगर मरीन ले पेन की पार्टी फ्रांस के आकस्मिक चुनाव में जीतती है तो वो क्या करेगी। उसे ले पेन के बयान से समझा जा सकता है। उन्होंने अपना चुनावी एजेंडा जारी करते हुए कहा- “इस्लामिक विचारधारा से जुड़े लोगों से उनकी राष्ट्रीयता छीन ली जानी चाहिए और उन्हें निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। शत्रु की विचारधारा अपनाने वाले फ्रांसीसियों को दंडित किया जाना चाहिए। कट्टरपंथी मस्जिदें बंद कर दी जाएंगी...और मुस्लिम ब्रदरहुड भंग कर दिया जाएगा...।''“Those connected to Islamist Ideology must be stripped of their Nationality and expelled. The French who adopt the Ideology of the Enemy must be punished. Radical Mosques will be shut down…and the Muslim Brotherhood will be dissolved…” -Marine Le Pen pic.twitter.com/rqGJTDZi0Z
— Liz Churchill (@liz_churchill10) July 1, 2024
अपनी राय बतायें