loader

पाँच चीनी हैकरों पर अमेरिका में मुक़दमा, भारत के सरकारी नेटवर्कों की हैकिंग के आरोपों की भी होगी जाँच

हैकिंग से लेकर साइबर हमले और डेटा स्निपिंग से लेकर और साइबर जासूसी तक के मामले में चीन का नाम लगातार आ रहा है। उस पर रोज़ नए-नए आरोप लग रहे हैं, नए-नए खुलासे हो रहे हैं और उसके लोग नए-नए मामलों में पकड़े जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
एक ताज़ा मामले में अमेरिका के विधि विभाग ने चीन के 5 नागरिकों पर मामले दर्ज किए हैं। उन पर 100 से अधिक अमेरिकी कंपनियों और संस्थानों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने और उनके डेटा उड़ा लेने के आरोप हैं। इसमें भारत में भी सरकारी विभागों और कंपनियों के आँकड़े चुराने के आरोप हैं।

साइबर जासूसी

अमेरिका के उप अटॉर्नी जनरल जेफ़्री रेज़न ने कहा है कि इन चीनी नागरिकों पर मूल्यवान सॉफ़्टवेअर चुराने और व्यवसायिक जासूरी करने के आरोप भी हैं। इन चीनी नागरिकों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है और उनकी तलाश जारी है। इसके साथ ही इस मामले में दो मलेशियाई नागरिकों के ख़िलाफ़ भी मामले लगाए गए हैं।
याद दिला दें कि एक ख़बर यह भी आई है कि ज़ेनहुआ नामक एक निजी चीनी कंपनी ने दुनिया के अलग-अलग देशों के 24 लाख से अधिक लोगों के निजी आँकड़े एकत्रित कर लिए हैं। इनमें अमेरिका के 52 हज़ार, ऑस्ट्रेलिया के 35 हज़ार और भारत के 10 हज़ार लोगों के नाम भी शामिल हैं, वे लोग इस चीनी कंपनी के निशाने पर हैं। चीनी कंपनी ने भारत में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेकर मुख्य न्यायाधीश, सीएजी, अटॉर्नी जनरल, सेना प्रमुख, पूर्व सेना प्रमुख तक उनके निशाने पर हैं।

'कोबाल्ट स्ट्राइक'

चीनी नागरिकों पर आरोप है कि उन्होंने 'कोबाल्ट स्ट्राइक' नामक मैलवेअर का इस्तेमाल कर सरकारी एजेन्सियों और दफ़्तरों के सिस्टम्स को हैक कर लिया। 
सॉफ़्टेवअर डेवलपमेंट, कंप्यूटर हार्डवेअर, दूरसंचार, सोशल मीडिया, वीडियो गेम्स, सबकुछ इनके निशाने पर था। उन्होंने ग़ैर सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों, सरकारी थिंकटैंक किसी को नहीं बख्शा।
अमेरिका के साइबर विशेषज्ञों ने 'एपीटी41', 'बेरियम', 'विन्नटी', 'विकड पान्डा', 'विकड स्पाइडर' जैसे छद्म नाम वाले समूहों का पता लगाया है जिन्होंने यह हैकिंग की है।
इस पूरे मामले में पांच चीनी नागरिकों के अलावा सरकारी कंपनी चेंगदू 404 नेटवर्क टेक्नोलॉजी का नाम भी सामने आ रहा है। इस कंपनी और इन लोगों ने जहां जासूसी की है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, चिली, हॉन्ग कॉन्ग, भारत, इंडोनेशिया, जापान, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताईवान, थाईलैंड और वियतनाम भी हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें