loader

मस्क ने ट्विटर की डील से पीछे खींचे हाथ, मुक़दमे का करेंगे सामना!

मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने शुक्रवार को एलान किया है कि अब वह ट्विटर को खरीदे जाने की डील को रद्द कर रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने वजह यह बताई है कि ट्विटर फेक अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में फेल रहा है। यह डील 44 अरब डॉलर की थी और अप्रैल महीने में इसे लेकर ट्विटर और मस्क के बीच में समझौता हुआ था। 

ट्विटर और एलन मस्क अप्रैल में इस बात के लिए राजी हुए थे कि अगर कोई भी पक्ष डील से पीछे हाथ खींच लेता है तो उसे जुर्माने के रूप में 1 अरब डॉलर देने होंगे। 

ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा है कि कंपनी एलन मस्क के इस डील से पीछे हटने की वजह से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। ऐलन मस्क ने इससे पहले भी इस सौदे से पीछे हटने की चेतावनी दी थी। 

अब ट्विटर और मस्क के बीच लंबी कानूनी लड़ाई हो सकती है और इस लड़ाई को जीतने के लिए दोनों ही पक्ष जोर लगाएंगे। लेकिन अगर मस्क ने 1 अरब डॉलर की रकम दे दी तो फिर मामला अदालत में नहीं जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें
एलन मस्क के वकील ने कहा है कि मस्क ने 2 महीने पहले ही फेक अकाउंट्स को लेकर जानकारी मांगी थी लेकिन ट्विटर ने यह जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा है कि ट्विटर ने मस्क के अनुरोध को दरकिनार कर दिया। वकील का कहना है कि ट्विटर का कारोबार करने के लिए जानकारी होना बहुत जरूरी है और तभी डील की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। 

अप्रैल में डील के लिए सहमति बनने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र की रीढ़ है और ट्विटर ऐसी जगह है जहां पर मानवता से जुड़े मुद्दों पर बहस होती है। हालांकि तब टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा था कि ट्विटर का भविष्य अंधेरे में है और वह नहीं जानते कि यह प्लेटफॉर्म किस दिशा में जाएगा।

मस्क ने यह भी कहा था कि वे ट्विटर पर एडिट बटन का ऑप्शन भी देंगे। ट्विटर इस पर काम कर रहा है और पहले ब्लू टिक वाले यूजर्स को और बाद में सभी को यह उपलब्ध होगा।

दुनिया से और खबरें

ट्विटर 21 मार्च, 2006 को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में शुरू हुआ था। मई, 2020 में ट्विटर की कुल कीमत 21.72 अरब डॉलर थी।

साल 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, ट्विटर पर हर मिनट साढ़े तीन लाख ट्वीट किए जाते हैं। ट्विटर पर वर्तमान में 22 करोड़ एक्टिव यूजर हैं। भारत में लगभग ढाई करोड़ यूजर हैं जबकि ब्राजील में लगभग 2 करोड़ लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। दुनिया भर के देशों की तमाम बड़ी हस्तियां ट्विटर का इस्तेमाल करती हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें