कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब में स्थित आभा एयरपोर्ट पर मंगलवार को ड्रोन हमला हुआ है। इसमें 8 लोग घायल हो गए हैं और एक विमान को भी नुक़सान पहुंचा है। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी आई है। आभा एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में यह दूसरा ड्रोन हमला है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
सऊदी अरब के नेतृत्व में बना सैन्य गठबंधन यमन के हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ 2015 से जंग लड़ रहा है। इस जंग में सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स को, सैन्य ठिकानों को और तेल से जुड़े निर्माणों को निशाना बनाया जा चुका है।
ईरान के द्वारा समर्थित हूती विद्रोहियों ने अगस्त के महीने में ड्रोन और मिसाइल से जुड़े कई हमले किए हैं। सऊदी अरब ने यमन में चल रही इस जंग में 2015 में दख़ल दिया था।
यमन में चल रही यह जंग 2014 में शुरू हुई थी, जब विद्रोहियों ने यमन की राजधानी सन्ना और देश के उत्तरी इलाक़े को घेर लिया था। इसके बाद सऊदी के नेतृत्व में बने सैन्य गठबंधन ने यहां दख़ल देकर हूती विद्रोहियों को खदेड़ने का काम शुरू किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता प्राप्त सरकार को बहाल किया था।
संयुक्त राष्ट्र की कोशिश इस जंग को ख़त्म करने की है लेकिन हूती विद्रोहियों की मांग है कि सन्ना के एयरपोर्ट को फिर से खोला जाए। विद्रोहियों का कहना है कि उसके बाद ही किसी तरह की बातचीत शुरू होगी। यह एयरपोर्ट 2016 से बंद है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें