loader

ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, बोले- 'US का स्वर्ण युग शुरू'

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने पहले संबोधन में कहा कि 'अब अमेरिका का स्वर्ण युग आ गया है'। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाएँगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अब बुरे दिन गए। 

शपथ ग्रहण समारोह में सेलिब्रिटी, प्रभावशाली अरबपतियों और वैश्विक नेता शामिल हुए। इससे पहले ट्रंप 2017 में 45वें राष्ट्रपति बने थे। अमेरिकी इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बने हैं जिन्होंने एक कार्यकाल के अंतराल के बाद दूसरी बार शपथ ली। पहले ऐसे राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड थे, जो अमेरिका के 22वें (1885–1889) और 24वें (1893–1897) राष्ट्रपति थे। डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है। उन्होंने दो महाभियोग ट्रायलों, एक केस में सजा, दो हत्या के प्रयासों और अपने 2020 के चुनाव में हार को पलटने के प्रयास के लिए अभियोग को झेलते हुए इस चुनाव में जीत दर्ज की। अब उनकी ताजपोशी हुई।

शपथ के बाद अपने पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने भाषण की शुरुआत साथी पूर्व राष्ट्रपतियों और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को संबोधित करके की, जिनमें पूर्व उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल रहे।

ट्रंप ने अमेरिका के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, इस बात पर जोर देते हुए कि संप्रभुता को फिर से प्राप्त किया जाएगा, सुरक्षा बहाल की जाएगी और न्याय को फिर से संतुलित किया जाएगा। उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग के 'दुष्ट, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण' को ख़त्म करने का वादा किया।

ताज़ा ख़बरें

ट्रंप ने अपने भाषण को जारी रखते हुए बाइडेन प्रशासन और प्रवासी संकट से निपटने के उसके तरीके की आलोचना की। ट्रंप ने अपने कार्यकाल को अमेरिका के इतिहास में बदलाव लाने वाला क़रार दिया। उन्होंने कहा- 

अमेरिका का स्वर्ण युग अभी से शुरू हो रहा है। आज से, हमारा देश फलेगा-फूलेगा और उसका सम्मान किया जाएगा। मैं बहुत सरलता से अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा।


डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति, शपथ के बाद

ट्रंप ने क्या-क्या कहा

  • ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।
  • नये राष्ट्रपति ने घोषणा की कि अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण होगा।
  • उन्होंने राष्ट्रपति पद पर वापसी पर विश्वास और आशावाद व्यक्त किया, इसे राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत के रूप में बताया।
  • ट्रंप ने कहा कि देश की चुनौतियों को ख़त्म कर दिया जाएगा। उन्होंने अमेरिका पर कट्टरपंथी और भ्रष्ट प्रतिष्ठान पर विश्वास के संकट का सामना करने का आरोप लगाया।
  • उनका दावा है कि पिछले प्रशासन ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले ख़तरनाक अपराधियों को शरण और संरक्षण प्रदान किया।
  • ट्रंप ने सरकार पर विदेशी सीमाओं की रक्षा के लिए असीमित धन देने का आरोप लगाया, जबकि अमेरिकी सीमाओं की रक्षा करने की उपेक्षा की।
  • उन्होंने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, अवैध प्रवेश को रोकने और लाखों आपराधिक विदेशियों को निर्वासित करने का संकल्प लिया।
  • ट्रंप ने पकड़ने और छोड़ने की प्रथा को ख़त्म करने और दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने के लिए सैनिकों को तैनात करने का संकल्प लिया और जिसे उन्होंने "विनाशकारी आक्रमण" कहा।
  • उन्होंने कहा कि कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया जाएगा, विदेशी गिरोहों और आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए संघीय और राज्य कानून प्रवर्तन को सशक्त बनाने के लिए 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया जाएगा।
ट्रंप ने संभावित कानूनी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सख्त प्रवास-विरोधी नीतियों को लागू करने के लिए कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करने की योजना की घोषणा की।
दुनिया से और ख़बरें

इससे पहले जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का व्हाइट हाउस में स्वागत किया। ट्रंप और उनकी पत्नी सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना के बाद व्हाइट हाउस पहुँचे। दोनों शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल तक लिमोसिन में आए।  

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के लिए वाशिंगटन, डीसी में भीड़ उमड़ी। ठंड के कारण, समारोह को घर के अंदर स्थानांतरित कर दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के 1985 में दूसरे शपथ ग्रहण के बाद से सबसे ठंडे तापमान के पूर्वानुमान के कारण शपथ ग्रहण समारोह को यूएस कैपिटल रोटुंडा के अंदर स्थानांतरित कर दिया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें