loader

सीपीईसी की आड़ में पाकिस्तान को सैनिक साजो सामान दे रहा है चीन

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की आड़ में बीजिंग इस्लामाबाद को सैन्य सहायता मुहैया करा रहा है। वह उसके लिए लड़ाकू जेट बना रहा है, अंतरिक्ष युद्ध के उपकरण दे रहा है, ख़फ़िया सैटेलाइट सेवा दे रहा है और दूसरे तरह के सैनिक साजो सामान से उसे लैस कर रहा है। ये सारी चीजें पाकिस्तान की ज़मीन पर हो रही हैं और सीपीईसी योजना के तहत ही हो रही हैं।  

अमरीकी अख़बार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की ख़बर पर यक़ीन किया जाए तो चीन पाकिस्तान में उसके लिए लड़ाकू जैट तैयार कर रहा है। ख़फ़िया सेवा में काम आने वाली चीनी सैटेलाइट सेवा बीदू की सुविधाएं भी पाकिस्तान को मिल रही हैं। इसके तहत नौसेना के जहाज़, सेना की गतिविधियाँ और दूसरी चीजों की सटीक निगरानी की जा सकती है। चीन ने यह सुविधा सिर्फ़ पाकिस्तान को दी है। पहले उसने पाकिस्तान को जीपीएस सिस्टम दिया था, लेकिन उसे अमरीकी ख़फ़िया एजेंसियाँ ट्रैक कर ले रही थीं। उसके बाद उसे बीदू के तहत लाया गया है। 

बीजिंग ने पाकिस्तान को आधुनिक पारंपरिक हथियार और दूसरे साजो सामान भी देना शुरू कर दिया है। लेकिन यह सब कुछ आर्थिक गलियारे के तहत हो रहा है। बताया यह जाता है कि गलियारे पर ये पैसे ख़र्च हो रहे हैं, पर उन पैसे से ही हथियार भी दिए जा रहे हैं। 

China supplying Pakistan weapons on pretext of CPEC - Satya Hindi
चीनी लड़ाकू जहाज़ मिलने से पाकिस्ता वायु सेना की ताक़त बढ़ जाएगी, भारत का चिंतित होना स्वाभाविक है।
आर्थिक गलियारे की योजना के तहत ही अरब सागर के तट पर बसे ग्वादर में बंदरगाह बनाया जा रहा है। युद्ध या तनाव की स्थिति में इसका भी सैनिक इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां चीनी विमान वाहक जहाज़ की तैनाती भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
चीन अब तक कहता आया है कि आर्थिक गलियारा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए है, और इससे सबको फ़ायदा होगा। अब उस पर आरोप लगना तय है कि वह इसकी आड़ में इलाक़े का सामरिक समीकरण बिगाड़ कर अपनी गोटियाँ फिट कर रहा है।
चीन कहता आया है कि सीपीईसी पूरी तरह से आर्थिक परियोजना है, जिसका मक़सद व्यापार के लिए नया रास्ता तैयार करना है और बंदरगाह तक अपना माल पहुँचाना है। इस पूरी परियोजना पर लगभग 62 अरब डॉलर ख़र्च होंगे। भारत शुरू से ही आर्थिक गलियारे का विरोध करता आया है। इसका कहना है कि यह देश की संप्रभुता के ख़िलाफ़ है क्योंकि गलियारा उन इलाक़ों से गुजरता है जो इसका है, लेकिन पाकिस्तान ने ग़लत तरीके से कब्जा कर रखा है। इस इलाक़े को चीन भी विवादित क्षेत्र ही मानता है। 
China supplying Pakistan weapons on pretext of CPEC - Satya Hindi
आर्थिक गलियारा परियोजना में चीन 62 अरब डॉलर निवेश कर रहा है।
अमरीका ने चीन को दिए जाने वाली मदद में यह कह कर कटौती कर दी थी कि वह आतंकवाद से लड़ाई को लेकर गंभीर नही है और पूरी तरह से मदद नहीं कर रहा है। समझा जाता है कि इसके बाद ही चीन ने पाकिस्तान को सैनिक सहायता की पेशकश की है। सीपीईसी का रास्ता इसलिए चुना गया कि उस ओर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। इसके अलावा आर्थिक गलियारे पर पाकिस्तान के जो लोग नाक-भौं सिकोड़ने लगे थे या अधिक ख़र्च की शिकायत करने लगे थे, उनका मुँह बंद हो जाएगा। 
यदि चीन वाक़ई पाकिस्तान को सैनिक साजो सामान सीपीईसी के बहाने दे रहा है तो दूसरे देश भी इसे शक की निगाहों से देखेंगे और इसकी 'बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव' परियोजना का ज़बरदस्त विरोध होना तय है।
चीन के इस क़दम से दक्षिण पूर्व एशिया की रणनीति और क्षेत्रीय राजनीति पर असर पड़ना लाज़िमी है। पाकिस्तान ने अब तक के साथी रहे अमरीका को झटक कर ‘सुख-दुख के दोस्त’ चीन पर ज़्यादा भरोसा करने का फ़ैसला कर लिया है। यह भी साफ़ हो गया है कि बीजिंग पाकिस्तान पर पहले से अधिक ध्यान दे रहा है और उसके ज़्यादा क़रीब आ रहा है। उसने यह संकेत भी दे दिया है कि भारत की उसे बहुत अधिक परवाह नहीं है। दिल्ली की यह आशंका सही साबित हो रही है कि चीन उसे घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है और आर्थिक गलियारा तो सिर्फ़ एक बहाना है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें