चीन की विकास दर में 6.8 प्रतिशत की कमी आई है। चालू साल की पहली तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था कोरोना संक्रमण के कारण बदहाली से गुजरी है। पिछले कई साल में चीनी अर्थव्यवस्था पहली बार इस तरह नीचे गिरी है।
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स ने इसकी पुष्टि कर दी है। हबेई प्रांत के ऊहान से शुरू हुए कोरोना संक्रमण ने पूरे देश की अपनी गिरफ़्त में ले लिया, लॉकडाउन का एलान कर दिया गया। तमाम उद्योग धंधे बंद हो गए और हर तरह की आर्थिक गतिविधि रुक गई।
पिछले साल चीन ने 30 साल के इतिहास में पहली बार सुस्ती देखी और आर्थिक विकास दर कम हुई थी। इसके बावजूद चीन की जीडीपी वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रही। उसके बाद अमेरिका के साथ उसका व्यापार युद्ध भी हुआ।
रॉयटर्स ने अनुमान लगाया है कि इस साल चीन की विकास दर बुरी तरह गिरेगी और इसके 2.6 प्रतिशत रहने की संभावना है। साठ की दशक के सांस्कृतिक क्रांति के बाद की यह न्यूनतम विकास दर होगी।
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स के आँकड़ों के अनुसार, मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी।
खुदरा बिक्री में 15.8 प्रतिशत की ज़ोरदार गिरावट दर्ज की गई। खुदरा बिक्री को खपत का सूचक माना जाता है। इसका मतलब यह है कि खपत में भी कमी आई है।
अपनी राय बतायें