loader
कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से भारी तबाही हुई है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से भारी तबाही, 19 मौतें

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से फिर भारी तबाही हुई है। अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और बिजली गायब है। कई इलाकों में छह फीट (दो मीटर) तक बर्फबारी का खतरा पैदा हो गया है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि अभी और बारिश, बर्फबारी और तेज हवाएं चलने की आशंका है।

शहर की बिजली सप्लाई एजेंसी ने बताया है कि लगभग 20,000 घरों में बिजली नहीं है। तूफान की वजह और उससे पैदा हालात से कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की जानकारी है। अधिकारियों ने बताया कि दो से तीन इंच अतिरिक्त बारिश (5.0 से 7.5 सेंटीमीटर) नई बाढ़ और भूस्खलन का कारण बन सकती है। सिएरा नेवादा के कुछ हिस्सों में तीन से छह फीट बर्फ जमी हुई है। केंद्रीय और तटीय कैलिफोर्निया में भारी हवाएं चल रही हैं। इनकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ताजा ख़बरें
इसने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के दक्षिणी इलाके में सेलिनास नदी घाटी में "विनाशकारी बाढ़" की भविष्यवाणी की गई है। यह महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है। इससे यहां भारी तबाही हो सकती है। एक टीवी रिपोर्टर ने बताया कि सेलिनास नदी कई स्थानों पर अपने किनारों से ऊपर बह रही है। तमाम खेत सैकड़ों गज पानी में डूबे हुए हैं। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। कुछ लोगों ने चेतावनी के बावजूद अपनी जगह खाली नहीं की। इस वजह से उनका इस पानी में सबकुछ बह गया। भारी तबाही के बाद लोगों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है।।  
30 साल के किसान एरिक डियाज़ नदी के पास स्थित अपने मामूली घर से बाढ़ में डूबे अपने खेतों को मायूस नजरों से देखा। ये वे किसान हैं, जिन्होंने चेतावनी के बावजूद इलाका खाली नहीं किया। एरिक ने कहा - मुझे कहीं नहीं जाना है। सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन आने वाले तूफान को कौन जानता है।   
गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने, जनता से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि अगले 24 से 48 घंटे काफी खतरनाक हैं। इसलिए सतर्कता जरूरी है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया है कि लगभग 26,000 कैलिफ़ोर्नियाई नागरिक शनिवार शाम से बाढ़ की निगरानी कर रहे हैं। कुछ अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। यह अजीबोगरीब स्थिति है कि कैलिफोर्निया में अभी तक सूखे की स्थिति थी और अब भारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।
कैलिफोर्निया में तीन हफ्तों से करीब-करीब रिकॉर्ड बारिश हुई है। औसतन नौ इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश से सलिनास घाटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है।

कैलिफोर्निया में तीन हफ्तों से करीब-करीब रिकॉर्ड बारिश हुई है। औसतन नौ इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश से सलिनास घाटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मोंटेरे बीच पूरे अमेरिका से कट सकता है और 160,000 आबादी वाला पूरा सेलिनास शहर बाढ़ की चपेट में आ सकता है। हालांकि शनिवार को इस इलाके का दौरा करने वाले टीवी रिपोर्टरों ने बताया कि अभी शहर का तमाम इलाका सुरक्षित है। 
दुनिया से और खबरें
तूफानों के बीच सेंट्रल लॉस एंजिल्स में सड़कों से मिट्टी हटाई जा रही है और गिरे हुए पेड़ों या चट्टानों को हटाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसान खेतों से ट्रैक्टरों के जरिए बाढ़ का पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी जो बारिश हो रही है, वो उनकी मुश्किल को बढ़ा रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें