बांग्लादेश के छात्र आंदोलनकारी नेताओं की कमेटी ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार की रूपरेखा की घोषणा की है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक यह जानकारी मंगलवार सुबह 4:15 बजे छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार ने एक वीडियो संदेश में दी।
The interim govt. of the student-citizen uprising will be formed with Dr. Muhammad Yunus as the Chief Advisor. Proposals for the names of the other members of the interim govt. will be shared tomorrow morning.
— Basherkella - বাঁশেরকেল্লা (@basherkella) August 5, 2024
No other govt. will be accepted, calling everyone to stay on the… pic.twitter.com/E4Rn16mlT7
राष्ट्रपति ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में जेल में डाल दिया था। राष्ट्रपति ने 78 साल की खालिदा जिया के अलावा राष्ट्रपति ने सभी प्रदर्शनकारी कैदियों की रिहाई का आदेश दिया।
सेना को हिंसा रोकने और कानून व्यवस्था बहाल करने का काम सौंपा गया है। सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मान ने सेना मुख्यालय में कई राजनीतिक दल के नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि अंतरिम सरकार के गठन का फैसला हो चुका है और राष्ट्रपति के साथ चर्चा के बाद यह जल्द ही प्रभावी होगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और पार्टी संबद्धता से हटकर छात्रों सहित सभी वर्गों और व्यवसायों के लोगों से हर संभव सहयोग लिया जाएगा।
अपनी राय बतायें