loader
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री डॉ मुहम्मद यूनुस

बांग्लादेशः छात्र नेता तय कर रहे हैं अंतरिम सरकार, यूनुस होंगे सलाहकार, खालिदा रिहा

बांग्लादेश के छात्र आंदोलनकारी नेताओं की कमेटी ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार की रूपरेखा की घोषणा की है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक यह जानकारी मंगलवार सुबह 4:15 बजे छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयक नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार ने एक वीडियो संदेश में दी।

इससे पहले सोमवार रात नाहिद ने घोषणा की थी कि अगले 24 घंटों के भीतर अंतरिम सरकार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। हालाँकि, चूँकि रात भर व्यापक हिंसा जारी रही, छात्र नेताओं ने जितनी जल्दी हो सके, यहाँ तक कि आधी रात में भी अपना रुख घोषित करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश की संसद अभी भंग है। इसलिए अंतरिम सरकार ही सत्ता संभालेगी।

ताजा ख़बरें
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार रात देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार बनाने को मंजूरी दे दी थी। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस सचिव मुहम्मद शिप्लु ज़मान की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सेना, नौसेना, वायु सेना के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ वर्तमान स्थिति पर चर्चा के बाद बंगभवन में एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

राष्ट्रपति ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में जेल में डाल दिया था। राष्ट्रपति ने 78 साल की खालिदा जिया के अलावा राष्ट्रपति ने सभी प्रदर्शनकारी कैदियों की रिहाई का आदेश दिया।

सेना को हिंसा रोकने और कानून व्यवस्था बहाल करने का काम सौंपा गया है। सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मान ने सेना मुख्यालय में कई राजनीतिक दल के नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि अंतरिम सरकार के गठन का फैसला हो चुका है और राष्ट्रपति के साथ चर्चा के बाद यह जल्द ही प्रभावी होगी।

बैठक के बाद सेना प्रमुख ने कहा कि सभी हत्याओं और अन्याय के मामलों में इंसाफ होगा। उन्होंने सभी से हिंसा का रास्ता छोड़कर घर लौटने का आह्वान करते हुए कहा, ''सेना पर भरोसा रखें।'' सेना प्रमुख ने यह भी बताया कि वह जल्द ही छात्रों और शिक्षकों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और पार्टी संबद्धता से हटकर छात्रों सहित सभी वर्गों और व्यवसायों के लोगों से हर संभव सहयोग लिया जाएगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें