loader
प्रतीकात्मक तसवीर।

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों ने लिखा हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारा!

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर, BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया। ऑस्ट्रेलिया टुडे ने इस घटना की ख़बर दी है। रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के दरवाजे और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी आपत्तिजनक बात लिखी हुई थी। दीवारों पर एक जगह खालिस्तान समूह के एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी लिखा था।

ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने एक बयान में कहा, 'हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। BAPS हमेशा सभी धर्मों और लोगों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और संवाद के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमने अधिकारियों को अवगत करा दिया है और हम उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।'

ताज़ा ख़बरें

बयान के अंत में कहा गया, 'हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और आने वाले समय में एक विस्तृत बयान जारी करेंगे।' रिपोर्ट में कहा गया है, 'खालिस्तान समर्थकों ने बीस हजार से अधिक हिंदुओं और सिखों को मारने के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादी भिंडरावाला की 'शहीद' के रूप में प्रशंसा भी लिखी है।' ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान सेना ने उसे मार गिराया था।

पूरे विक्टोरिया में हिंदू समुदाय के नेता BAPS स्वामीनारायण मंदिर समुदाय के साथ खड़े हैं और मंदिर पर हमले की निंदा कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उत्तरी अमेरिका में हिंदुओं के ख़िलाफ़ निशाना बनाकर हमला करने की घटना यूनाइटेड किंगडम से होते हुए ऑस्ट्रेलिया तक पहुँच गयी है। 

इसने बयान में कहा है कि 11 जनवरी की शाम को खालिस्तानी आतंकवादियों ने BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और दीवारों पर नारे लिखे। विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की निंदा की है।

इसने बयान में कहा है कि यह हमला बिल्कुल उसी तरह का है जैसा ये खालिस्तानी कनाडा के टोरंटो में हिंदू मंदिरों पर करते रहे हैं। 

पिछले साल सितंबर में कनाडा में BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर 'कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों' ने भारत विरोधी नारे लिखे थे। 

दुनिया से और ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने लिखा है कि खालिस्तान समर्थकों ने BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ करने के अपने घृणित कार्य का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और अब वे इसे अपनी बहादुरी का काम बताकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

भारत में भी खालिस्तान के समर्थन में इसी तरह के भारत विरोधी नारे लिखने की घटनाएँ हाल में कई बार सामने आई हैं। पिछले साल जून में जालंधर में सुप्रसिद्ध देवी तालाब मंदिर के बाहर दीवारों पर खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे लिखे गए थे। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने मंदिर के पास की दीवारों पर नारे लगाने की जिम्मेदारी ली थी। एसएफजे के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस मामले में ऑडियो संदेश जारी किया था।

फरीदकोट में एक जज के घर के बाहर दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे। फरीदकोट की एसएसपी ने कहा था कि इस संबंध में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफजे के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी सामने आया है।

ख़ास ख़बरें

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा भवन की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया था और खालिस्तान लिखे कुछ बैनर भी मिले थे।

पिछले साल 6 जून को स्वर्ण मंदिर में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे थे। नारेबाजी करने वालों ने हाथों में अलगाववादी खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लिए थे और भिंडरावाले के समर्थन में नारे भी लगाए थे। इसके बाद उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में एक मार्च भी निकाला था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें