loader
पर्शियन गल्फ में तैनात अमेरिकी वॉरशिप (फाइल फोटो))

यमन विद्रोहियों से मुकाबला करने आ रहा है खाड़ी में अमेरिकी वॉरशिप, फाइटर जेट

अमेरिका खाड़ी में सऊदी अरब की मदद के लिए वॉरशिप और लड़ाकू विमान तैनात करने जा रहा है। अमेरिका ने बुधवार को इस संबंध में एक बयान देकर यह बात कही। अमेरिका ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात पर यमनी विद्रोहियों के मिसाइल हमलों के बाद यह कदम उठाया गया है। यूएई में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वॉरशिप की तैनाती, "मौजूदा खतरे के खिलाफ यूएई की सहायता" करने के लिए, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के बीच एक फोन कॉल के बाद हुई। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही संयुक्त अरब अमीरात पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोमवार को तीसरा मिसाइल हमला हुआ था।
ताजा ख़बरें
बयान में कहा गया है कि गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कोल यूएई नौसेना के साथ साझेदारी करेगा और अबू धाबी में एक बंदरगाह पर तैनात रहेगा, जबकि अमेरिका पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को भी तैनात करेगा। बयान में कहा गया कि अन्य कार्रवाइयों में "प्रारंभिक चेतावनी और खुफिया सूचनाओं को देना जारी रहेगा।" विद्रोही हमलों ने यमन के सात साल के युद्ध में एक नया मोर्चा खोल दिया है, जिसमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सैकड़ों हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों विस्थापित हुए हैं। 
American warship, fighter jet is coming to compete with Yemen's Houthi - Satya Hindi
यमन के विद्रोही यूएई पर लगातार हमले कर रहे हैं।

17 जनवरी को अबू धाबी के तेल संयंत्रों और हवाईअड्डे को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले में तीन विदेशी कामगारों की मौत हो गई थी।

24 जनवरी को, अबू धाबी के अल धफरा हवाई अड्डे पर तैनात अमेरिकी सेना ने पैट्रियट इंटरसेप्टर फायर किए लेकिन वहां सैनिकों को बंकरों में घुसना पड़ा। हालांकि उसने बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया गया था। यूएई ने दावा किया कि सोमवार को इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग के यूएई दौरे के दौरान हुआ तीसरा मिसाइल हमला नाकाम कर दिया गया।

दुनिया से और खबरें
बयान में कहा गया है कि अमेरिका की वॉरशिप तैनाती का इरादा "एक स्पष्ट संकेत है कि संयुक्त राज्य अमेरिका लंबे समय से रणनीतिक साझेदार के रूप में यूएई के साथ खड़ा है"। विद्रोही हमलों ने खाड़ी के तनाव को ऐसे समय में और बढ़ा दिया है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता लड़खड़ा रही है, और तेल की कीमतों को सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने में मदद की है।

यूएई-प्रशिक्षित जायंट्स ब्रिगेड्स मिलिशिया द्वारा यमन में जमीन पर हार के बाद हूथियों ने यूएई के व्यावसायिक ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया। जनवरी की शुरुआत में, विद्रोहियों ने लाल सागर में संयुक्त अरब अमीरात के झंडे वाले एक जहाज को यह कहते हुए जब्त कर लिया कि वह हथियार ले जा रहा है।

यमन का गृहयुद्ध 2014 में तब शुरू हुआ, जब हूतियों ने राजधानी सना पर कब्जा कर लिया। इसके बाद सऊदी अरब की सेना ने वहां अपनी समर्थक सरकार बनवाने के लिए वहां हस्तक्षेप करना पड़ा। दुनिया के सबसे बड़े हथियारों के खरीदारों में से एक, यूएई ने 2019 में यमन में फिर से अपने सैनिकों की तैनाती की घोषणा की।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यमन के संघर्ष ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है। यूएन ने इसे दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट कहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें