पश्चिम बंगाल में जिस तरह केंद्रीय बलों की तैनाती की जा रही है और उसके मुकाबले सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उसके आधे भी केंद्रीय बल तैनात नहीं किए जा रहे हैं, यह क्या बताता है। तृणमूल कांग्रेस ने कई बार आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बल तैनात करके भाजपा चुनाव जीतना चाहती है। पंचायत चुनाव तक में भाजपा ने केंद्रीय बल तैनात करवा दिया था। कुल मिलाकर सारा मामला विवादास्पद है। केंद्र सरकार कटघरे में है। सवाल तो उठेंगे ही।