देश में बंगाल जैसी घटना बिहार और उत्तराखंड में भी हुई है लेकिन राजनीति सिर्फ पश्चिम बंगाल में हो रही है। उत्तराखंड भाजपा शासित है। बिहार में वो सरकार में शामिल है। बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी, विपक्षी भाजपा और सीपीएम जमकर राजनीति कर रहे हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी शुक्रवार को प्रदर्शन करने जा रही है। राज्य में बंद का आह्वान किया गया है। डॉक्टर शनिवार को फिर हड़ताल पर जाने वाले हैं। सीबीआई तेजी से जांच में जुटी हुई है।