loader

बंगाल बीजेपी में बग़ावत, बैठक से दूर रहे उपाध्यक्ष मुकुल राय

पश्चिम बंगाल बीजेपी की बैठक में बड़ी तादाद में विधायकों के शामिल नहीं होने से कई सवाल उठने लगे हैं। यह पूछा जाने लगा है कि क्या ये बीजेपी विधायक पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में लौटना चाहते हैं। यह सवाल भी उठ रहा है कि यदि ऐसा हुआ तो कितने विधायक पार्टी तोड़ कर टीएमसी का दामन थाम लेंगे। 

मंगलवार को कोलकाता में हुई बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के शामिल न होने से अटकलों का बाज़ार गर्म है और कहा जा रहा है कि राज्य बीजेपी में मचा तूफान अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है। 

ख़ास ख़बरें
मुकुल राय कोलकाता शहर में मौजूद रहने के बावजूद बैठक में नहीं गए। इसके उलट वे अपने घर पर समानान्तर अनौपचारिक बैठक में रहे, जिसमें कई स्थानीय नेताओं ने शिरकत की। 
मुकुल राय के कोलकाता स्थित आवास पर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। इसमें विधायकों के अलावा ज़िला स्तर के कई नेताओं ने भी शिरकत की है। दक्षिण बंगाल से बड़ी तादाद में स्थानीय नेता कोलकाता आकर मुकुल राय से मिल चुके है।

परेशान हैं राजीब बनर्जी

मुकुल राय के अलावा एक और ताक़तवर विधायक हैं राजीब बनर्जी, वे भी बीजेपी में नाराज़ हैं। ममता बनर्जी के नज़दीक और पिछली सरकार में मंत्री रह चुके राजीब बनर्जी ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। वे भी परेशान हैं, क्योंकि बीजेपी की राजनीति के अनुकूल व ढल नहीं पाएंगे। 

राजीब बनर्जी ने चुनाव का नतीजा निकलने के बाद से ही टीएमसी को संकेत देना शुरू कर दिया। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की माँग का विरोध करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था। उसके बाद से अब तक वे बीजेपी की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए।

Mukul Roy skips WEST BENGAL BJP meeSplit In Bengal BJP imminent - Satya Hindi
ममता बनर्जी, मुखयमंत्रीfacebook/mamatabanerjee

ममता की तारीफ का दौर

बीजेपी में ऐसे कई नेता हैं जो बेखौफ़ होकर ममता बनर्जी की तारीफ करने वाले ट्वीट कर रहे हैं। कभी राज्य सरकार की तारीफ तो कभी ममता बनर्जी की प्रशंसा तो कभी राज्य के धर्मनिरपेक्ष चरित्र की तारीफ लगातार कर रहे हैं। पर टीएमसी वाले उनकी अनदेखी कर रहे हैं। 

टीएमसी का कहना है कि बीजेपी के 35 विधायकों ने पार्टी छोड़ कर टीएमसी लौटने का पक्का इरादा कर लिया है और वे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। लेकिन उन्हें सही मौके का इंतजार है। 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 75  विधायक हैं, इसलिए दलबदल विरोधी क़ानून की चपेट में न आएँ और विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित न कर दिए जाएँ, इसके लिए कम से कम 50 विधायकों को एक साथ गुट बना कर पार्टी छोड़नी होगी। मुकुल राय इसका इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह संख्या बल तो मुकुल राय के पास भी नहीं है।

Mukul Roy skips WEST BENGAL BJP meeSplit In Bengal BJP imminent - Satya Hindi
शुभेंदु अधिकारी, विधायक. बीजेपी

मुकुल राय की दिक्क़तें

इसकी वजह यह है कि पूर्व व पश्चिमी मेदिनीपुर से चने गए विधायक शुभेंदु अधिकारी के प्रति वफादार हैं औ वे उनके साथ ही रहेंगे, वे बीजेपी छोड़ना नहीं चाहते। ऐसे में मुकुल राय गुट के पास 50 की संख्या को पूरा करना फिलहाल मुमकिन नहीं है। 

मुकुल राय के साथ दूसरी दिक्क़त यह है कि तृणमूल कांग्रेस में उनकी वापसी का विरोध हो रहा है। इसके दो कारण हैं। 

पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं। जो लोग बीजेपी से तृणमूल लौटेंगे वे और उनके समर्थक बड़ी तादाद में इस चुनाव में अपना हिस्सा माँगेगे, वे चुनाव लड़ने के लिए टिकट और दूसरी सुविधाएं माँगेगे। 

Mukul Roy skips WEST BENGAL BJP meeSplit In Bengal BJP imminent - Satya Hindi
पश्चिम बंगाल के चक्रवाती तूफान की राहत समीक्षा बैठक में नरेंद्र मोदीtwitter/governor

यह उन लोगों को नागवार गुजर रहा है जो पार्टी में स्थानीय स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। वे स्थानीय निकायों के चुनाव में अपनी और अपने समर्थकों की हिस्सेदारी चाहेंगे। वे नहीं चाहते कि उन्हें अपना हिस्सा किसी और को देनी पड़े।

दूसरी बात यह है कि तृणमूल छोड़ कर बीजेपी में लोगों के जाने के बाद जो लोग बचे, उन्होंने चुनाव में खून पसीना बहाया। 

जिस समय पार्टी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती से जूझ रही थी, ये लोग पार्टी में थे। उन्होंने लोगों के छोड़ कर जाने से खाली हुई जगह इन लोगों ने न सिर्फ भरी है, बल्कि पार्टी छोड़ कर जाने वालों के ख़िलाफ़ संघर्ष किया है।

अब बीजेपी से लोगों के वापस आने पर उन्हें टीएमसी में एडजस्ट करना होगा और वे उन लोगों की जगह लेंगे जो पार्टी में अभी हैं। उनका विरोध स्वाभाविक है। 

इसके अलावा भगोड़ों को वापस लेने से ग़लत संकेत जाएगा, यह एक अलग मुद्दा है। 

ममता बनर्जी एक परिपक्व नेता हैं और वे बीजेपी को कमज़ोर करने के लिए उसके लोगों को वापस लेने पर विचार कर रही हैं। पर वे पार्टी के स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं को नाराज़ नहीं करना चाहतीं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें