बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि एनडीए सरकार की वापसी पर वह राज्य के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन देगी। अब एक और चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुफ़्त वैक्सीन का वादा किया है तो बीजेपी ने इसे चुनावी स्टंट बताया है।
ममता ने पत्र जारी कर कहा है कि फ्रंटलाइन वकर्स (पुलिसकर्मियों सहित), होम गार्ड्स, आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा आम लोगों को यह मुफ़्त मिलेगी। मुख्यमंत्री की ओर से डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को मुफ़्त वैक्सीन के एलान का मैसेज भी भेजा गया है। राज्य सरकार ने 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का चयन कर लिया है।
इससे पहले केंद्र सरकार कह चुकी है कि कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन देश भर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी। इनकी संख्या 3 करोड़ बताई गई है। भारत सरकार 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू करने जा रही है।
बीजेपी-टीएमसी में टक्कर
बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बार बीजेपी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जोरदार मुक़ाबला तय माना जा रहा है। टीएमसी जानती है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है, ऐसे में उसके सामने चुनौतियां ज़्यादा हैं लेकिन ममता बनर्जी ने भी तमाम सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है।
ममता बनर्जी की इस घोषणा पर बीजेपी भड़क गई है। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पहले ही देश भर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा कर दी है, ममता सरकार इसका श्रेय हड़पने की कोशिश में है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर ऐसा ही आरोप लगाया और कहा कि बेशर्मी की कोई सीमा नहीं है।
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि ममता बनर्जी इस मामले में राजनीति कर रही हैं, झूठ बोलने के बजाय उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चावल की चोरी की तरह वैक्सीन की चोरी न हो।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता सरकार को पता है कि उसके दिन गिने-चुने रह गए हैं, ऐसे में इस तरह की घोषणाएं उसकी हताशा को दिखाती हैं और वह लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस, बीजेपी के इन आरोपों के बाद ममता सरकार के मंत्री सुब्रता मुखर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान शानदार काम किया है और अगर सरकार मुफ़्त वैक्सीन का वादा कर रही है तो इसमें ग़लत क्या है।
पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने की सियासी ख़्वाहिश रखने वाली बीजेपी के नेताओं ने राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम बड़े नेता बंगाल को जीतने के मिशन में जुटे हुए हैं।
ममता ने दिखाया दम
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जनसभाओं, रैलियों से चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। बोलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बाद ममता बनर्जी ने भी इसी इलाक़े में रैली कर बीजेपी को जवाब दिया था। रैली में अच्छी-खासी भीड़ जुटाकर ममता ने अपना सियासी दम दिखाया था। ममता ने बीजेपी पर लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस-वाम दल साथ
यह तय है कि चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जोरदार टक्कर होगी। दूसरी ओर, कांग्रेस और वाम दलों ने एलान किया है कि वे विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और वाम दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन इस गठबंधन का प्रदर्शन ख़राब रहा था। इसलिए ऐसा माना जा रहा था कि दोनों दल इस बार गठबंधन नहीं करेंगे। पर सियासी मजबूरी को देखते हुए दोनों को फिर साथ आना पड़ा।
अपनी राय बतायें