- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आठवें चरण में सुबह साढ़े नौ बजे तक कोलकाता में 16 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। इसी तरह मालदह में 18.94 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 18.89 प्रतिशत, कोलकाता उत्तर में 12.89 प्रतिशत और 13.50 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
- कोलकाता के महाजाति सदन के पास देसी बम फेंके गए। महाजाति सदन में चुनाव बूथ बनाए गए हैं। इस बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ है।
- फ़िल्म अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती ने वोट डाला है।
- तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बार फिर आठ चरणों के मतदान की आलोचना की और कहा कि इस कारण राज्य में कोरोना तेज़ी से फैला।
- तृणमूल कांग्रेस की मंत्री शशि पांजा उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और साधन पांडेय मानिकताला सीट से चुनाव मैदान में हैं।
- चुनाव आयोग का कहना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती का फैसला किया है, जिनमें से 224 बीरभूम जिले में तैनात होंगी। मुर्शिबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11, 860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं।
- मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि लोग मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं, पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आठवें और आख़िरी चरण का मतदान चल रहा है। चार ज़िलों की 36 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पिछली बार इनमें से 17 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, 16 पर 13 पर कांग्रेस, 3 पर वाम मोर्चा और एक पर बीजेपी को जीत मिली थी।
लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 11 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली थी जबकि टीएमसी को 19 कांग्रेस को पाँच क्षेत्रों में बढ़त हासिल हुई थी।
अपनी राय बतायें