पश्चिम बंगाल में टीएमसी के एक कार्यकर्ता के घर हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। यह धमाका पूर्व मेदिनीपुर जिले में भूपति नगर थाने के अंतर्गत अर्जुन नगर क्षेत्र में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर शुक्रवार रात को हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसने मिट्टी से बने उनके घर की छत को उड़ा दिया। घटना में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
लेकिन बताया जा रहा है कि वे भी टीएमसी के कार्यकर्ता थे।
3 Dead & 2 others grievously injured as TMC Leader's house blows up in explosion at Bhupatinagar, Bhagabanpur ii Block, Purba Medinipur District.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) December 3, 2022
TMC leader Rajkumar Manna was making bombs at his home when this high intensity explosion happened.
I demand @NIA_India
Investigation. pic.twitter.com/yaEcOlXAmT
पुलिस धमाके के बारे में जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है क्योंकि यहां से डेढ़ किलोमीटर दूर कोंतई कस्बे में शनिवार को ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सभा होने वाली थी।
यह भी संदेह जताया जा रहा है कि यह बम धमाका घर में रखे कच्चे बम के गलती से फट जाने के कारण हुआ।
बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस धमाके के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जब भी कहीं कोई धमाका होता है तो हम देखते हैं कि इसमें टीएमसी के नेता शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि असामाजिक लोग टीएमसी में बैठे हुए हैं और ऐसे में धमाके को लेकर हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में एनआईए से जांच कराने की मांग की है।
अपनी राय बतायें