loader
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए।

भाजपा का बंगाल बंदः मिलाजुला असर, कई जगह झड़पें, फायरिंग का आरोप 

भाजपा के बंगाल बंद के दौरान कोलकाता पुलिस ने तीन बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया। राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को साल्ट लेक में हिरासत में लिया गया, जबकि पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को श्यामबाजार फाइव-पॉइंट क्रॉसिंग पर हिरासत में लिया गया। चटर्जी ने हिरासत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “लोगों को हिरासत में लेने से कुछ नहीं बदलेगा। इससे केवल विरोध प्रदर्शनों में जनता की भागीदारी बढ़ेगी। लोग गुस्से में हैं और सड़कों पर हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, लेकिन वे इस विचार को दबा नहीं सकते। टीएमसी ने भाजपा के बंगाल बंद के असफल होने का दावा किया है।टी
टीएमसी का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को 'नवन्ना अभिजान' के दौरान कथित पुलिस बर्बरता के खिलाफ भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान के जवाब में था। मालदा में सड़क जाम को लेकर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। कोलकाता में सड़क पर कम वाहन थे, कारोबार, स्कूल और कॉलेज चालू रहे। विरोध प्रदर्शन के कारण हुगली में ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हुईं और नंदीग्राम और अलीपुरद्वार में सड़क यातायात प्रभावित हुआ।
ताजा ख़बरें
इस बीच, पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई सहकर्मी के लिए न्याय की मांग के लिए बुधवार को कोलकाता में एक बड़ी रैली का आह्वान किया। रैली श्यामबाजार में शुरू होकर धर्मतला में खत्म होगी। विशेष रूप से, फोरम ने मंगलवार को राज्य सचिवालय, नवन्ना तक मार्च में भाग नहीं लिया, जो एक छात्र समूह द्वारा आयोजित किया गया था।
फायरिंग का आरोपः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि टीएमसी के लोगों ने भाटपारा में प्रतिष्ठित भाजपा नेता प्रियंगु पांडे के वाहन पर गोलियां चलाईं। गाड़ी के ड्राइवर को गोली लगी है। अधिकारी ने कहा- “इस तरह से ममता बनर्जी और टीएमसी बीजेपी को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही हैं। बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है। पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा।'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बंद का समर्थन करने के लिए बंगाल के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ''टीएमसी ने पुलिस बल की मदद से बंद का समर्थन कर रहे लोगों पर हमला किया। पुलिस बल का कृत्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम देख रहे हैं कि कौन से पुलिस अधिकारी ऐसा कर रहे हैं।''
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि बुधवार को कोलकाता के मेयो रोड पर रैली में शामिल होने आ रही उनके समर्थकों की पूरी बस पर बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया। 'बंगाल बंद' के दौरान, उत्तर दिनाजपुर में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बसों के ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा गया। एक बस चालक ने कहा, “आज बंद के कारण हम हेलमेट पहन रहे हैं। सरकार ने हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन्हें पहनने का निर्देश दिया है।''
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत जेपी नेताओं ने बुधवार को बागुईआटी में वीआईपी रोड पर रैली निकालकर कोलकाता पुलिस को चुनौती दी। प्रदर्शन को रोकने के पुलिस के प्रयासों के बावजूद, भाजपा नेताओं ने अपना मार्च जारी रखा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें