पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता जॉय बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। बनर्जी ने कहा है कि जो लोग इनका इस्तेमाल जारी रखते हैं, उनकी टांगें तोड़ दी जानी चाहिए और उनके घरों में तुरंत तोड़फोड़ की जानी चाहिए।
गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश भर में चीन के ख़िलाफ़ गुस्सा है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बनर्जी ने कहा, ‘चीन को सबक सिखाया जाना ज़रूरी है और ऐसा चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करके किया जाना चाहिए। हमें हर चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए।’
बनर्जी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह पहले बीजेपी का चीन के बारे में क्या स्टैंड है, इसे साफ करें। गलवान में पश्चिम बंगाल के भी दो जवान शहीद हुए हैं। ये बीरभूम जिले के राजेश ओरांग और अलीपुरदुआर के बिपुल रॉय हैं।
अपनी राय बतायें