चुुनाव रैली
यह चुनाव रैली ही थी, यह इससे साफ़ है कि गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक, मुसलिम तुष्टीकरण, सीएए से लेकर श्रमिक स्पेशल तक पार्टी के प्रिय तमाम मुद्दे उठाए और मुख्यमंत्री से सवाल किए।कोरोना एक्सप्रेस
अपने-अपने पार्टी दफ़्तरों में एलईडी कंप्यूटर टर्मिनल के सामने बैठे हज़ारों कार्यकर्ताओं से अमित शाह ने कहा,“
'ममता जी, आपने श्रमिक स्पेशल को कोरोना एक्सप्रेस कहा, अब यही आपके लिए एग़्जिट एक्सप्रेस बन जाएगा। आपने प्रवासी मज़दूरों के कटे पर नमक छिड़का, वे इसे नहीं भूलेंगे।'
अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी
“
'मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि माटुआ, नामशूद्र समुदायों के लोग और बांग्लादेश से आए हमारे दूसरे भाई-बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा है? आप भारत की नागरिकता लेने के उनके अधिकार का विरोध क्यों कर रही हैं?'
अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी
पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने इस पर ज़बरदस्त पलटवार किया। सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आयुष्मान भारत तो 2018 में केंद्र सरकार ले कर आई, पर ममता सरकार ने 2016 में ही स्वास्थ्य साथी बीमा योजना शुरू कर दी थी। उन्होंने इसी तरह किसानों के लिए योजना, छात्रों महिलाओं के लिए योजना वगैरह की जानकारी दी।
अपनी राय बतायें