पीएम मोदी बुधवार 29 मई को पश्चिम बंगाल मे ंजबरदस्त चुनाव प्रचार करते देखे गए। उनकी डायमंड हार्बर में रैली हुई और शाम को कोलकाता में रोड शो भी है। राज्य में 9 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को खत्म हो जाएगा। लेकिन मोदी ने बंगाल की रैली में टीएमसी पर मुसलमानों को लेकर जोरदार हमला बोला।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार "झूठे जाति प्रमाणपत्र" जारी करके मुसलमानों को "मूल" ओबीसी के अधिकार दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया, "एक वर्ग को खुश करने के लिए, टीएमसी सरकार खुले तौर पर संविधान पर हमला कर रही है, जिसने दलितों और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया है। लेकिन पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई... मुसलमानों को झूठे ओबीसी प्रमाणपत्र जारी किए गए।" मोदी ने ममता सरकार पर केंद्र की योजनाओं को लागू न करने का भी आरोप लगाया।
ममता का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर कि उन्हें 'परमात्मा ने एक उद्देश्य के लिए भेजा है' पर तंज कसते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देवताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए और दंगे नहीं भड़काने चाहिए। कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि अगर मोदी खुद को भगवान मानते हैं तो उनके लिए एक मंदिर बनाया जाना चाहिए ताकि वह वहां बैठें और देश को परेशान करना बंद कर दें।
ममता की टिप्पणी पीएम मोदी के एक समाचार चैनल के साथ हालिया इंटरव्यू के मद्देनजर आई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह जैविक (बॉयलॉजिकल) नहीं हैं बल्कि भगवान द्वारा भेजे गए हैं। पुरी से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने भी हाल ही में कहा था कि भगवान जगन्नाथ भी "मोदी के भक्त" हैं। बाद में पात्रा ने अपनी टिप्पणी को अपनी जुबान की गलती बताते हुए माफी मांगी।
पीएम के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा, "मैंने अटल बिहारी वाजपेयी जैसे कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है, जो मुझसे बहुत मानते थे। मैंने मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, देवेगौड़ा के साथ काम किया... मैंने उनके जैसा कोई नहीं देखा, ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है।”
कोलकाता में ममता के दो रोड शो की धूम मची हुई है। वो इस शहर में 9 किलोमीटर पैदल चलीं। आमतौर पर नेता इतना पैदल चलने का साहस नहीं दिखा पाते। उन्होंने नॉर्थ और साउथ कोलकाता में अलग-अलग रोड शो किए। मोदी ने भी बंगाल के कोने-कोने में मोदी की रैलियां कराकर ममता के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। बंगाल में 9 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान है।
अपनी राय बतायें