प्योर एक्शन फिल्म है 'किल'। ट्रैन एक्शन थ्रिलर। फिल्म के अधिकांश कलाकार नये हैं। स्थापित कलाकारों में आशीष विद्यार्थी, हर्षा छाया ही हैं। यह पूरी फिल्म एक रात की, एक ट्रेन यात्रा की, ट्रेन के तीन दो-तीन डिब्बों में तीन घंटे चले घटनाक्रम की कहानी है। यह पहली हिंदी फिल्म है जिसे हॉलीवुड के निर्देशक जॉन क्विक ने अंग्रेज़ी में बनाने का ऐलान किया है। किल फिल्म की समीक्षा कर रहे हैं डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी