पाकिस्तान में कोरोना संकट और इमरान से नाउम्मीदीवीडियो|मुकेश कुमार |23 Jul, 2020पाकिस्तान में कोरोना महामारी के असर और इमरान ख़ान से बढ़ती निराशा पर लाहौर स्थित पत्रकार सज्जाद अज़हर पीरज़ादा से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की बातचीत।सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करेंमुकेश कुमारलेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। मुकेश कुमार की और स्टोरी पढ़ेंसावरकर को गाँधी की हत्या मामले में क्यों नहीं हुई थी सज़ा?पिछली स्टोरी हरेक जान की कीमत भी तय कर दो सरकार बहादुरअगली स्टोरी