उत्तराखंड के अंकिता भंडारी केस में मुख्य आरोपी सहित सभी मुलजिमों से अभी तक एसआईटी पूछताछ नहीं कर सकी है। एसआईटी ने कोटद्वार कोर्ट में अर्जी लगाकर मांग की है कि आरोपी उसे रिमांड पर सौंपे जाए। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और अन्य ने जमानत की याचिका दायर की है। वकीलों ने कहा कि कोई केस नहीं लड़ेगा। कानूनी ट्रिब्यूनल द्वारा नियुक्त वकील ने भी मना कर दिया।