चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही 80 और 20 फ़ीसदी की बात कही तो इसके तमाम सियासी मतलब राजनीतिक विश्लेषकों ने निकाले। एक अहम मतलब यह भी था कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह हिंदुत्व की पिच पर इस चुनाव को लड़ेगी।
इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी इस बार मुसलिम समुदाय के कम लोगों को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने लगभग 60 सीटों पर मुसलिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जबकि उसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी कांग्रेस ने 22 सीटों पर मुसलमानों को टिकट दिया था।
सपा के एक नेता ने न्यूज़ 18 को बताया कि पार्टी की कोशिश हिंदू बनाम मुसलिम की बहस से बचने की है और विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह ऐसा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार 2017 के मुकाबले कम सीटों पर मुसलिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के दंगों के बाद बड़े पैमाने पर हिंदू मतों का ध्रुवीकरण हुआ था और बीजेपी को लगातार जीत मिली थी।
सपा नहीं चाहती कि बीजेपी इस बात को मुद्दा बनाए कि उसने बड़ी संख्या में मुसलमानों को टिकट दिया है। ऐसे में ध्रुवीकरण होने से सपा को नुकसान हो सकता है और शायद इसीलिए पार्टी ख़ुद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने वाली पार्टी का ठप्पा भी नहीं लगने देना चाहती।
अखिलेश यादव ने परशुराम का फरसा उठाने के साथ ही भगवान कृष्ण उनके सपने में आते हैं, ऐसा बयान देकर खुद को बीजेपी के हिंदू विरोधी प्रचार से बचाने की पूरी कोशिश की है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें