पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सपा के ब्राह्मण चेहरे माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने पर सोमवार को सपा पर कटाक्ष किया। मायावती ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पीडीए समुदाय के वोट लेने के बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया। यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले पीडीए यानी 'पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक' का नारा दिया था। इस नारे के सहारे अखिलेश ने यूपी में लोकसभा चुनाव का माहौल बदल दिया।
समाजवादी पार्टी ने रविवार को सात बार के विधायक माता प्रसाद पांडे को राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष नियुक्त किया। नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मायावती ने दावा किया कि एसपी ने लोकसभा आम चुनावों में पीडीए वोट इकट्ठा किए, खासकर संविधान को बचाने के नाम पर उन्हें "गुमराह" किया।
मायावती ने जिस तरह से अखिलेश के इस कदम पर हमला बोला है, उसको आसानी से समझा जा सकता है। उत्तर प्रदेश में हाल के चुनावी नतीजों ने अखिलेश की सोशल इंजीनियरिंग का बेहतर और उल्लेखनीय नतीजा दिया है। जिसने राज्य में भाजपा के नतीजे और जीत के अंतर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। हालाँकि भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सरकार तो बना ली है लेकिन उत्तर प्रदेश की स्थिति ने पार्टी के भीतर और बाहर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का एक ही सवाल है कि 'यूपी में भाजपा में क्या गलत हुआ?'
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 33 सीटों की तुलना में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 37 सीटें हासिल करने में कामयाब रही। यह 2019 के लोकसभा चुनावों के विपरीत है, जहां भाजपा राज्य की 80 सीटों में से 62 सीटों पर विजयी हुई थी। 62 सीटों से घटकर 33 सीटों पर आ जाना भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है, जो कि अखिलेश यादव की चुनावी रणनीति पर विचार करने के लिए प्रेरित करता है।
उत्तर प्रदेश में सोशल इंजीनियरिंग की शुरुआत 2007 में मायावती ने की। जब उन्होंने राजनीतिक शक्ति को मजबूत करने के लिए रणनीतिक रूप से दलितों और ब्राह्मणों का गठबंधन बनाया था। यह ऐतिहासिक संदर्भ राज्य में चुनावी नतीजों को शक्ल देने में सोशल इंजीनियरिंग रणनीति के स्थायी प्रभाव को बताता है।
मायावती को यूपी की राजनीति में अपनी वास्तविक क्षमता का पता तब चला जब 2007 में सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर सवार होकर बसपा ने अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाई। बसपा के संस्थापक कांशीराम ने पार्टी का नारा दिया था- "तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार।" लेकिन मायावती ने इस नारे को बदलकर "हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा विष्णु महेश है" कर दिया। इसी नारे का असर 2007 में दिखाई पड़ा था। लेकिन बाद के चुनावों में मायावती की यह सोशल इंजीनियरिंग चल नहीं पाई।
फैजाबाद (अयोध्या) और मेरठ जैसे महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्रों में दलित उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का अखिलेश यादव का निर्णय एक रणनीतिक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ, जिसने यूपी के राजनीतिक परिदृश्य को डावांडोल कर दिया और न सिर्फ भाजपा, बल्कि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक कड़ी चुनौती पेश कर दी। अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने इस चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की हर कोशिश कर डाली लेकिन सब नाकाम रही। अखिलेश और इंडिया गठबंधन ने अपना पूरा ध्यान मुद्दों पर रखा और उन्हें विजय मिली। जनता हिन्दू-मुस्लिम नारे से अब परेशान लगती है। क्योंकि उसकी समस्याएं तो पहले की ही तरह बनी हुई हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें