औरैया हादसे में मारे गए प्रवासी मज़दूरों और घायलों के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। मरने वाले लोगों के शवों और घायलों को खुले ट्रकों में लादकर झारखंड के लिए भेज दिया गया। शव तो रास्ते में ही डिकंपोज (सड़ने) भी होने लगे थे। लेकिन जब यह तवसीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई तो इस मामले में अफरा-तफरी में इसे 'ढकने' की कोशिश की गई।
यह मामला 16 मई के औरैया हादसे से जुड़ा है। घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के ट्रक की उत्तर प्रदेश के औरेया में 16 मई को दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई थी। इसमें 26 मज़दूरों की मौत हो गयी थी और क़रीब 30 लोग घायल हो गए। इसमें 11 मृतक झारखंड के थे और बाक़ी बंगाल के। लेकिन शवों को भेजने वाली जो तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई। इसको लेकर उन्होंने इस तसवीर वाले एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ' यह स्थिति अमानवीय एवं अत्यंत संवेदनहीन है। बोकारो डेपुटी कमिश्नर और झारखंड पुलिस झारखण्ड की सीमा में प्रवेश करते ही घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करें। साथ ही मृतकों के पार्थिव को पूरे सम्मान के साथ उनके घर तक पहुँचाने का इंतज़ाम कर सूचित करें।'
This inhumane treatment of our migrant workers could possibly be avoided. I request .@UPGovt & Office of .@NitishKumar 'ji to arrange suitable transportation of the deceased bodies till Jharkhand border & we will ensure adequate dignified arrangements to their homes in Bokaro. https://t.co/uJL922LElP
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 17, 2020
हेमंत सोरोन के ट्वीट के बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। शवों और घायलों को ले जा रहे ट्रकों को हाइवे पर ही प्रयागराज में रुकवाया गया और शवों को एंबुलेंस में लादा गया। शवों को ट्रक से एंबुलेंस में शिफ़्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे हेमंत सोरेन ने भी ट्विटर पर रिट्वीट किया है।
After @HemantSorenJMM Jharkhand govt registered a protest, dead bodies of #AuraiyaAccident victims were moved into ambulances last night. @pranshumisraa reports.
— Zeba Warsi (@Zebaism) May 18, 2020
Bodies were earlier being sent in trucks along with survivors. Unimaginable. pic.twitter.com/XH5ogIwbOM
अपनी राय बतायें