loader
फोटो साभार: एक्स/@Benarasiyaa/वीडियो ग्रैब

संभल में मस्जिद सर्वे का विरोध करने वालों की पुलिस से झड़प, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हो गया और बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। सर्वे को लेकर रविवार को पुलिस से झड़प हुई और लोगों ने विरोध में पथराव किया। आगजनी की भी घटना हुई है। हिंसक झड़प तब हुई जब एक सर्वे टीम मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुँची। एक शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद टीम सर्वे करने पहुँची थी। शिकायत में दावा किया गया है कि संरचना मूल रूप से एक मंदिर थी।

सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन द्वारा दायर की गई शिकायत में दावा किया गया है कि मस्जिद के स्थान पर कभी हरिहर मंदिर नामक मंदिर हुआ करता था और मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में इसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था। विष्णु जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है।

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण एक अदालती शिकायत के बाद निर्धारित किया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद मूल रूप से एक मंदिर थी।

रविवार को जब सर्वेक्षण दल पहुंचा तो इस कदम का विरोध करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी शाही जामा मस्जिद के पास जुटे। इसी बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी। झड़प के बाद पथराव की घटना हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ से पत्थरबाजी हो रही है। फिलहाल संभल में हालात तनावपूर्ण हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

पुलिस ने मौतों की पुष्टि की है, लेकिन पीड़ितों की पहचान का खुलासा नहीं किया है। जबकि यह आरोप लगाया गया है कि पीड़ितों को गोली लगी है, पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि दो महिलाओं सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसने कहा है कि महिलाएं छत से पत्थर फेंक रही थीं। अब तक संभल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
ख़ास ख़बरें
इससे पहले उत्तर प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा था, 'अदालत के आदेश पर संभल में सर्वेक्षण किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करेगी और उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।'
पिछले कुछ दिनों से मस्जिद इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह का सर्वेक्षण 19 नवंबर को किया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश होने के बाद पुलिस प्रशासन ने शहर में चौकसी और बढ़ा दी है। मस्जिद के आसपास और उस ओर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई। कुछ दिन पहले ही एसडीएम और सीओ ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। मंगलवार को जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया था। इसके बाद न्यायालय ने सर्वे का आदेश दिया और उसी दिन वीडियोग्राफी कराई गई और पुलिस के साथ ही पीएसी और आरआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें