उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को छठे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। उत्तर प्रदेश में आखिरी दो चरणों के चुनाव के लिए बीजेपी, सपा, बीएसपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें 11 सीटें आरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और 111 सीटों पर होना बाकी है। पश्चिम से शुरू हुआ चुनाव अवध, बुंदेलखंड से होता हुआ पूर्वांचल तक आ पहुंचा है। अब तक के चरणों में बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महराजगंज आदि इलाकों में चुनावी जनसभाएं करेंगे जबकि सपा के प्रमुख अखिलेश यादव बलिया और गोरखपुर में कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इटवा, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में कई जगहों पर डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी।
ये हैं चुनावी दिग्गज
इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पत्थरदेवा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी इटवा, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बांसी, राज्य मंत्री श्री राम चौहान गोरखपुर खजनी और जयप्रकाश निषाद रुद्रपुर से चुनाव मैदान में हैं।
इसके अलावा गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से सपा के उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी, अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से सपा उम्मीदवार राकेश पांडे भी बड़े चुनावी चेहरों में से एक हैं।
अपनी राय बतायें