उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को आज आपात स्थिति में तब उतारना पड़ा जब वह एक पक्षी से टकरा गया। यह घटना वाराणसी में घटी। पीटीआई ने यह ख़बर दी है।
योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे और उन्होंने आज लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा, 'वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद एक पक्षी मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद उसे यहां उतरना पड़ा।'
लखनऊ जा रहे सीएम योगी सुबह क़रीब 8.55 बजे वाराणसी के सर्किट हाउस से निकले थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड से सुबह क़रीब 9.10 बजे रवाना हुआ और सुबह 9.16 बजे इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
घटना के बाद मुख्यमंत्री सुबह क़रीब 9.20 बजे सर्किट हाउस लौट आए। इस घटना के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए जहां से वह सरकारी विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
अपनी राय बतायें