loader

भागवत रामचरितमानस से विवादित टिप्पणी हटाकर दिखाएँ: मौर्य

रामचरितमानस पर टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी और हिन्दू धर्माचार्यों के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बयान से नयी संजीवनी मिली है। भागवत के जाति व्यवस्था वाले बयान के बाद अब मौर्य ने धर्माचार्यों को चुनौती दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कहा है कि उन्हें बताना चाहिए कि जाति-वर्ण को लेकर क्या वस्तुस्थिति है।

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से रामचरितमानस से दलितों, महिलाओं और पिछड़ों को लेकर लिखी बातों को निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि वो शूद्र हैं इसलिए उनके खिलाफ फरमान जारी कर दिया गया जबकि भागवत की कही बातों पर लोग चुप हैं। सपा नेता ने कहा कि संघ प्रमुख ने महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों की कलई खोल दी है। अब तो कम से कम रामचरितमानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के लिए आगे आएँ।

ताज़ा ख़बरें

‘लीपापोती नहीं, टिप्पणी हटवाएं भागवत’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर भागवत का यह बयान मजबूरी का नहीं है तो साहस दिखाते हुए केंद्र सरकार को कहकर रामचरितमानस से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच अधम कहने और महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को प्रताड़ित, अपमानित करने वाली टिप्पणियों को हटवाएँ। उन्होंने संघ प्रमुख से कहा कि महज बयान देकर लीपापोती करने से बात बनने वाली नहीं है। भागवत के बयान से मौर्य को संजीवनी मिली है जो लगातार हिंदूवादी संगठनों से लेकर खुद अपनी ही पार्टी के कई नेताओं के निशाने पर थे।

‘शूद्र हूं इसलिए मेरा हाथ-पैर, सर काटने का फरमान’

मौर्य ने कहा कि मानस की कुछ चौपाइयां, जिनमें जाति विशेष को नीच कहा गया, महिलाओं को तो नीच से भी नीच बताया गया, उस अंश को निकालने की मांग की तो धर्माचार्य ने बजाय विचार करने के, मेरा सिर काटने, हाथ-पैर, नाक, कान और हाथ काटने की सुपारी देना शुरू कर दिया। उन्होंने धर्माचार्यों से कहा कि चूँकि वह शूद्र जाति में पैदा हुए हैं इसलिए उनके ख़िलाफ़ इस तरह का फरमान जारी किया गया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि क्या धर्माचार्यों में हिम्मत है कि वो आरएसएस प्रमुख भागवत जी के बारे में भी ऐसा कह सकें। उन्होंने कहा कि हम सभी संविधान से संचालित होते हैं जिसके अनुच्छेद 15 में कहा गया है कि जाति, वर्ण, लिंग व जन्मस्थान के नाम पर किसी से भेदभाव नहीं किया जा सकता है। लिहाजा सभी धर्माचार्यों को संविधान के निर्देशों के सम्मान में आगे आना चाहिए।

‘भागवत के बयान के बाद अक्ल ठिकाने आनी चाहिए’

मौर्य ने कहा कि भागवत के बयान के बाद इस तरह के तत्वों की अक्ल ठिकाने आ जानी चाहिए जो आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने की मांग पर विचार के बजाय अपराधी और आतंकवादियों की भाषा बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की स्वाभाविक सोच हो सकती है। इसी सोच के चलते बाबा साहेब को कहना प़ड़ा था कि मैं हिन्दू धर्म में पैदा ज़रूर हुआ पर इसमें मरूँगा नहीं। बाबा सहेब आंबेडकर ने दस लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था। उन्होंने कहा कि यदि चाहते हैं कि हिन्दू धर्म सुरक्षित रहे तो धर्माचार्य सामने आएँ। मानव कल्याण के विरोध में जो भी कथन हों उसको हटाने का काम करें। भागवत जी के इस बयान के बाद न केवल मानस बल्कि वेद-पुराण व अन्य सभी पुस्तकें बहस के दायरे में आएंगी।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

‘हनुमान गढ़ी महंत ने दिया था सर काटने का फरमान’

रामचरितमानस को दकियानूसी ग्रंथ मानते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा थी इसे या तो प्रतिबंधित करना चहिए या विवादित चौपाइयों को हटाया जाना चाहिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका समर्थन करते हुए चौपाइयों को आपत्तिजनक माना था। मौर्य के इस बयान के बाद अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने उनका सर काटने का फरमान सुनाया था। राजू दास ने कहा था कि मौर्य का सर काटने वाले को वो अपनी ओर से 21 लाख रुपये का पुरस्कार देंगे। मौर्य के समर्थन में जहाँ पिछड़ी जातियों के कई संगठन सामने आए थे वहीं हिन्दूवादी संस्थाओं ने उनके ख़िलाफ़ कारवाई की मांग की थी। लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियाँ जलाने वालों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई थी और दो लोगों पर एनएसए लगाया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
कुमार तथागत
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें