समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि न्यूज़ चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि कई न्यूज़ चैनलों के ओपिनियन पोल से मतदाता भ्रमित हो रहे हैं और इस वजह से चुनाव भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि ऐसा किया जाना आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह खुला उल्लंघन है।
प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए न्यूज़ चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल को रोका जाना बेहद जरूरी है।
बता दें कि इन दिनों कई न्यूज़ चैनलों पर ओपिनियन पोल दिखाए जा रहे हैं और इनका सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है और राजनीतिक दलों को लगता है कि ओपिनियन पोल के कारण उनके सियासी समीकरण गड़बड़ा सकते हैं।
आचार संहिता का उल्लंघन
इसके अलावा सपा की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बीजेपी नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। सपा ने कहा है कि शामली जिले के कैराना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता और कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है।
पार्टी ने कहा है कि कई विधानसभा क्षेत्रों में 10 लोगों से अधिक की भीड़ के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है जो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के खिलाफ है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए इस पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी है।
पार्टी ने मांग की है कि इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए जाएं तथा कार्रवाई भी की जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना पहुंचे थे और वहां उन्होंने डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता दिखाई दिए थे।
अपनी राय बतायें