नूपुर शर्मा विवाद को लेकर सहारनपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा के आरोपियों के घर बुलडोजर चले हैं। रिपोर्ट है कि दो आरोपियों की आवासीय संपत्तियों को ढहा दिया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बुलडोजर को दो घरों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। कथित तौर पर ये घर दो आरोपियों के हैं जिन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है।
बीजेपी हरियाणा के आईटी विभाग के प्रमुख अरुण यादव ने भी यूपी के सहारनपुर में बुलडोजर की कार्रवाई के वीडियो को साझा किया है।
सहारनपुर में दंगाइयों के घरों पर चला बाबा का बुलडोजर!! pic.twitter.com/l0vKAttr4b
— Arun Yadav (@beingarun28) June 11, 2022
इस बीच, पुलिस ने अब तक 64 लोगों को गिरफ्तार किया है और हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक लोगों की पहचान की है। इसने यह भी पुष्टि की कि वह सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए लगाएगा। ऐसी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने योगी के बयान को ट्वीट किया है।
सीएम कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है, 'योगी आदित्यनाथ ने कहा, साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए। सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जाँच करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध एनएसए अथवा गैंगस्टर के नियमों के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाए।'
साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 11, 2022
CCTV फुटेज की गहनता से जांच करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर के नियमों के तहत नियम-संगत कार्यवाही की जाए: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/mebUyufjqD
कानपुर में इसी मुद्दे पर 3 जून को हिंसक झड़पें हुई थीं और पथराव हुआ था और वहां भी पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे व्यक्ति की संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया जिसे वे 'भू-माफिया' कहते थे। रिपोर्ट के अनुसार वह स्थानीय नेता जफर हयात हाशमी से जुड़ा था, जो हिंसा का मुख्य आरोपी है। वह इमारत कानपुर के स्वरूपनगर इलाके में थी, जहां हिंसा हुई थी।
बता दें कि दो भाजपा नेताओं द्वारा पैगंबर मुहम्मद साहब के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक और सांप्रदायिक टिप्पणियों पर हिंसक झड़पों के लिए राज्य में अब तक 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात जिलों में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामले गंभीर अपराधों के लिए दर्ज किए गए हैं।
अपनी राय बतायें