loader

प्रियंका ने दिखाए आक्रामक तेवर, बोलीं - उत्तर प्रदेश सरकार ने हद कर दी

घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बसें चलाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला है। प्रियंका ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हद कर दी है। 

प्रियंका ने कहा, ‘जब राजनीतिक परहेजों को परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई-बहनों की मदद करने का मौक़ा मिला तो दुनिया भर की बाधाएँ खड़ी कर दीं। योगी जी, इन बसों पर आप चाहें तो बीजेपी का बैनर लगा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव को मत ठुकराइए क्योंकि इस राजनीतिक खिलवाड़ में तीन दिन बीत चुके हैं और इन्हीं तीन दिनों में हमारे देशवासी सड़कों पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं।’

कांग्रेस नेत्री ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जाँच में सही पाई गईं। ऊँचा नागला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है। इधर, दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुँच रही हैं। कृपया इन 879 बसों को तो चलने दीजिए। 

प्रियंका ने आगे कहा है कि हम आपको कल 200 बसों की नई सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे और बेशक उस सूची की भी जाँच कीजिएगा लेकिन लोग बहुत कष्ट में हैं, दुखी हैं, हम और देर नहीं कर सकते। 

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस ने मंगलवार सुबह एक पत्र जारी कर कहा था कि शाम 5 बजे तक सभी बसें दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद के बॉर्डर पर पहुंच जाएंगी। 

लेकिन अब प्रियंका गांधी के कार्यालय की ओर से एक और पत्र जारी कर कहा गया है कि लगभग 3 घंटे से बसें यूपी बॉर्डर के ऊंचा नागला पर खड़ी हैं लेकिन आगरा का जिला प्रशासन बसों को अंदर नहीं आने दे रहा है। पत्र में कहा गया है कि बसों को अंदर आने की अनुमति दी जाए जिससे उन्हें सही समय पर नोएडा और ग़ाज़ियाबाद पहुंचाया जा सके। 

1049 वाहनों में 879 ही बसें!

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि प्रियंका गांधी ने जिन 1049 वाहनों के बारे में जानकारी दी थी उनमें से 879 ही बसें हैं। बाक़ी गाड़ियां ऑटो, थ्री-व्हीलर, एम्बुलेंस, ट्रक, डीसीएम, मैजिक, टाटा एस, प्राइवेट कार और 59 स्कूल बसें हैं।

Priyanka said Agra administration not allowing buses for Migrant workers - Satya Hindi

ग़ौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने व ले जाने के लिए अपनी ओर से 1000 बसें देने की पेशकश की थी। लेकिन योगी सरकार 2 दिन तक इस मामले में चुप्पी साधे बैठी रही थी। 

योगी सरकार ने सोमवार (18 मई) को प्रियंका की ओर से भेजे गए पत्र का संज्ञान लिया और प्रस्ताव को स्वीकारते हुए बसों की सूची मांगी। सोमवार देर शाम को कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर बसों की सूची प्रदेश सरकार को सौंप दी।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

राजनीति कर रही योगी सरकार: कांग्रेस

इस मामले में विवाद तब खड़ा हुआ जब गृह विभाग के सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार रात को प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को ई-मेल कर बसों को लखनऊ लाकर ड्राइविंग लाइसेंस व फिटनेस सर्टिफिकेट दिखाने को कहा। इस पर कांग्रेस ने कहा कि मजदूर यूपी की सीमाओं पर फंसे हैं और सरकार खाली बसों को लखनऊ बुला रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर संकट में फंसे हुए हैं और प्रदेश सरकार राजनीति से बाज़ नहीं आ रही है।

छीछालेदार होने पर योगी सरकार के गृह विभाग की ओर से मंगलवार सुबह एक और पत्र भेजकर कहा गया कि योगी सरकार इन बसों को ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में लेने के लिए तैयार है। इस पर कांग्रेस ने शाम 5 बजे तक का वक़्त मांगा  लेकिन अब प्रियंका गांधी के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि बसों को आगरा के अंदर ही नहीं आने दिया जा रहा है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें