यूपी के प्रयागराज में आज सोमवार को पुलिस ने आठ दिनों में दूसरा एनकाउंटर कर दिया। पुलिस का दावा है कि मारा गया उस्मान नामक युवक बाहुबली नेता अतीक अहमद से जुड़ा था और उमेश पाल की हत्या में शामिल था। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या पिछले महीने कर दी गई थी। उमेश पाल पूर्व बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह थे। उमेश पाल की हत्या में जेल में बंद अतीक अहमद समेत 14 लोगों को नामजद किया गया है।
हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि तमाम अपराधियों और इलाहाबाद में उमेश पाल की हत्या करने वालों को मिट्टी में मिला देंगे। उसके बाद इलाहाबाद में पहला एनकाउंटर हुआ था। समझा जाता है कि योगी का यह बयान पूर्व विधायक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को लेकर था। दोनों और उनके परिवार के लोग इस समय जेल में हैं।
कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर pic.twitter.com/kSaS5KJ8za
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 6, 2023
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज के इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया कि "उस्मान को मृत लाया गया था। हमने जांच की जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया और शव को मोर्चरी भेज दिया गया। उसे गोली लगी थी।"
#UmeshPal हत्याकांड - बदमाश मिट्टी में मिला
— Vineet Sharma (@vineetsharma94) March 6, 2023
जिसने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी
एकाउंटर मे ढेर...#Encounter #umeshpalhatyakand #CMYogi #uppolice pic.twitter.com/aGu4c3hDwm
आज की मुठभेड़ 24 फरवरी की घटना में शामिल किसी भी वास्तविक शूटर के खिलाफ पहली है। पिछली मुठभेड़ में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई एसयूवी के ड्राइवर अरबाज की मौत हो गई थी, जबकि गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति पर साजिश का आरोप लगाया गया है।
अपनी राय बतायें