शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाल रहे युवाओं पर लखनऊ में लाठीचार्ज करने को विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाया है। उन्होंने इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पुलिसकर्मी विरोध-प्रदर्शन करने वाले युवाओं के ख़िलाफ़ लाठीचार्ज कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'जब बीजेपी वाले वोट मांगने आएँ तो याद रखना!'
रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021
जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना! pic.twitter.com/ZZGg9thd7n
वीडियो में प्रदर्शन करने वाले जो युवा दिख रहे हैं वे उत्तर प्रदेश में 2019 में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन युवाओं के एक समूह ने शनिवार रात को भी कैंडललाइट मार्च निकाला था।
प्रदर्शनकारियों का एक समूह मध्य लखनऊ में एक प्रमुख चौराहे से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उन युवाओं को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों' पर पुलिस ने बर्बर तरीक़े से लाठीचार्ज किया।
69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़ों-दलितों का आरक्षण मारने वाले CM अब लाठियां बरसा रहे हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 4, 2021
लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाल रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज दुखद एवं शर्मनाक!
युवा बेरोजगारों इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा। pic.twitter.com/t6H56O8ydX
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को 'युवा विरोधी बीजेपी सरकार' क़रार दिया है।
उप्र के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि "रोजगार दो"।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 5, 2021
लेकिन, अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं।
युवा साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं। pic.twitter.com/w40OAizX4e
अपनी राय बतायें