यूपी चुनाव में तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। अभी तक ध्रुवीकरण कराने में नाकाम रही बीजेपी अब तीसरे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर आतंकवाद का मुद्दा भी लेकर आ गई है।
अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हैं। तीसरे चरण की कई सीटों पर यादव मतदाता प्रभावी हैं।
दूसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 59 सीटों में से 49 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 9 सीटें समाजवादी पार्टी और एक सीट कांग्रेस की झोली में गई थी।
सुहेलदेव पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में कल वाराणसी में हुई घटना को जोड़ा है। उनके इस बयान से बीजेपी दहल गई है। राजभर का बयान पूर्वांचल की कई सीटों को प्रभावित कर सकता है।