यूपी में सहायक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण हड़पे जाने के खिलाफ मंगलवार रात से शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी है। आरक्षण से वंचित कैंडिडेट्स सरकार से नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं। पिछले शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि 69000 शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया का पालन पूरी तरह से नहीं किया गया है, इसलिए यूपी सरकार नई सूची जारी करे। इस फैसले से यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा है। दलित संगठन यूपी सरकार पर आरक्षण हड़पने का आरोप पहले से ही लगा रहे थे।