यूपी के कानपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रात को कुछ लोग एक मंदिर से लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गई। 27 लोगों के मौत की सूचना रात को आ चुकी थी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली सामान ढोने के लिए है, लोगों को ले जाने के लिए नहीं है। लोगों ने प्रशासन पर सूझबूझ से काम नहीं लेने का आरोप लगाया है।