अगर यह कोई संकेत है तो इसे समझिए। यूपी के फूलपुर और करछना में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली में इतनी भीड़ उमड़ी कि रैली में दोनों नेताओं का बोलना मुश्किल हो गया था। इनका हेलिकॉप्टर जिस हेलीपैड पर उतरा, वहां भी हजारों की संख्या में लोग उमड़े हुए थे। खासकर पूर्वांचल में चुनाव की दशा और दिशा बदल चुकी है। अभी दो दिन पहले मोदी यूपी की रैलियों में हिन्दू-मुसलमान, मंदिर पर भाषण कर रहे थे लेकिन रविवार के फूलपुर और करछना में उमड़े जनसैलाब ने कुछ और ही बताया है। जानिए पूरी राजनीतिः