उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में न्यू साईं जूस सेंटर नाम की एक दुकान को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के लोगों ने बंद करा दिया। इस दुकान को एक मुसलिम शख्स मझोला इलाके में पिछले 15 साल से चला रहे हैं। दक्षिणपंथी संगठनों के लोग गुरुवार को दुकान में घुसे और इसमें तोड़फोड़ की। उन्हें इस दुकान के नाम को लेकर आपत्ति थी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि साईं बाबा हिंदू देवता हैं और मुसलिम दुकानदार को अपनी दुकान का नाम बदल लेना चाहिए।
उन्होंने इस बात की भी धमकी दी कि वे इस इलाके में मुसलमानों द्वारा चलाई जा रही उन सभी दुकानों को बंद कर देंगे जिनके नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले तो पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बनी रही लेकिन बाद में उसने बजरंग दल के एक स्थानीय नेता नवनीत शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मझोला थाने के एसएचओ धनंजय सिंह ने कहा कि 20 से 25 लोगों की पहचान हुई है। इन लोगों ने मुसलिम दुकानदार को थप्पड़ भी मारा।
पुलिस ने दुकान चलाने वाले शब्बू खान से कहा कि वह किसी भी तरह की आगे की परेशानी से बचने के लिए अपनी दुकान का नाम ही बदल दें।
शब्बू खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लोग आए और उनकी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं दुकान को बंद कर दूं और इसके पीछे वजह उनके मुसलमान होने को बताया।
शब्बू खान ने कहा कि यह दुकान उनके और उनके परिवार की जिंदगी का अहम हिस्सा है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शब्बू खान के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दे दी थी लेकिन पुलिस ने कहा कि उनकी शिकायत में कोई दम नहीं है।
श्रीनाथ डोसा पर भी हंगामा
इस साल अगस्त महीने में मथुरा में श्रीनाथ डोसा नाम की दुकान को लेकर भी हिंदू संगठनों के लोगों ने बवाल काटा था। इस दुकान को एक मुसलिम शख्स चलाते थे।
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद उन्हें इसका नाम बदलकर अमेरिकन डोसा कॉर्नर करना पड़ा। दक्षिणपंथियों ने इस मुसलिम विक्रेता की दुकान पर हमला कर दिया था।
दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से मुसलमानों को निशाना बनाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ना होने की वजह से इनके हौसले बुलंद रहते हैं और ये आए दिन इस तरह के कामों को अंजाम देते रहते हैं।
अपनी राय बतायें