ये यूपी का फूलपुर है.
— Nandlal Sharma (@nandlalsharma_) May 19, 2024
कभी यहां से जवाहर लाल नेहरू और लोहिया चुनाव लड़ते थे. तब हर चुनाव लोकतंत्र की मजबूती का प्रतिबिम्ब था.
आज के चुनाव में लोकतंत्र ही दांव पर लगा है.
इसी लोकतंत्र को बचाने के लिए नेहरू और लोहिया की विरासत के वारिस संविधान बचाने के लिए फूलपुर की जनता से… pic.twitter.com/MzY1IanljG
दोनों रैलियों में हुआ क्या
पहली रैली फूलपुर संसदीय क्षेत्र के पड़िला में हुई। भीड़ बेकाबू थी। लोग स्टेज की तरफ दौड़े चले आ रहे थे। अखिलेश और राहुल ने बार-बार मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं से शांत होने का अनुरोध किया लेकिन उनकी अपील अनसुनी कर दी गई। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ से कई बार अपील करने के बाद, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आपस में थोड़ी चर्चा की और सुरक्षा में किसी भी चूक से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल से चले गए। कार्यक्रम के दृश्यों में टूटे हुए बैरिकेड्स और उमड़ती भीड़ दिख रही है।
दूसरी रैलीः फूलपुर के बाद राहुल और अखिलेश इलाहाबाद संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले प्रयागराज जिले में दूसरी रैली के लिए करछना के मुंगारी पहुंचे। इस रैली में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, उत्साहित भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर मंच तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। इतना जनसैलाब अभी तक पूर्वाचल की राजनीतिक रैलियों में देखने को नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश के फूलपुर में सपा-कांग्रेस की साझा रैली में उमड़ा ऐस जन सैलाब कि राहुल-अखिलेश का भाषण ही नहीं हो पाया। #UttarPradesh #Congress #SamajwadiParty pic.twitter.com/I0l4lX9kyk
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 19, 2024
फूलपुर में इंडिया गठबंधन की ओर से यह सीट सपा के पास है, जिसने अमरनाथ मौर्य को खड़ा किया, जबकि इलाहाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह हैं। पूर्वांचल की इन दोनों सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान है।
लेकिन होता भूडोल, बवंडर उठते हैं,
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 19, 2024
जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढ़ाती है।
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।
पूरे देश में INDIA की जबरदस्त लहर है। महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से त्रस्त जनता उठ खड़ी हुई है। 4 जून का नतीजा तय हो चुका है।… pic.twitter.com/PxfTnVcWCy
यूपी मा गर्दा उड़ गइल ✊ pic.twitter.com/xKZATyaUzs
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 19, 2024
प्रयागराज से कांग्रेस उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह ने कहा कि ''भीड़ नियंत्रण से बाहर थी और पर्याप्त पुलिस नहीं थी. लोग मंच पर आ गए...राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फूलपुर में बिना बोले लौटना पड़ा। प्रबंधन में चूक हुई, पर्याप्त पुलिस नहीं थी, शायद वे कहीं चुनाव ड्यूटी पर थे...इलाहाबाद में बदलाव होने वाला है, दिल्ली में हर बार बदलाव होता रहता है इलाहाबाद एक बदलाव करता है...।"
#WATCH | Prayagraj, UP: Congress candidate from Prayagraj Ujjwal Raman Singh's father Revati Raman Singh says, "The crowd was out of control and there was not enough police. The people came to the stage... Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav had to return without giving a speech in… pic.twitter.com/eYosJTE8Y7
— ANI (@ANI) May 19, 2024
अपनी राय बतायें