loader

कानपुर हिंसा: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, PFI के एंगल से भी जांच

कानपुर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक स्थानीय मुसलिम नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है इस मुसलिम नेता का नाम हयात ज़फर हाशमी है और वह इस हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है। 

बता दें कि शुक्रवार को परेड बाजार बंद कराने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे और इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।

पुलिस ने इस मामले में 40 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने कहा है कि हयात जफर हाशमी मौलाना मोहम्मद जफर अली फैंस एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। हाशमी ने ही शुक्रवार को बाजार बंद कराने का आह्वान किया था। यह आह्वान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई एक टिप्पणी को लेकर किया गया था।

ताज़ा ख़बरें

हाशमी पर आरोप है कि उसने लोगों को भड़काया और इसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई और दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुए पथराव और बवाल में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें दारोगा और कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस हाशमी से लगातार पूछताछ कर रही है।

हाशमी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ कानपुर में हुए प्रदर्शनों में भी शामिल रहा था।

संपत्तियां जब्त होंगी 

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि जो भी लोग कानपुर में हुए बवाल में शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और उस पर अवैध निर्माण होने की सूरत में उसे ध्वस्त किया जाएगा। 

पुलिस इस मामले में सामने आए तमाम सीसीटीवी वीडियो को खंगाल रही है और हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सिमी का हाथ होने के एंगल से भी जांच की जा रही है।

‘गुनहगारों का साथ नहीं देंगे’

इस मामले में कानपुर शहर के काजी अब्दुल कुद्दूस ने ‘आज तक’ से बातचीत में कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने जो टिप्पणी की है उसके खिलाफ लगातार पूरे मुल्क में प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर में हुई हिंसा के मामले में जो भी अपराधी हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम लोग बेगुनाहों को छुड़ाने की कोशिश करेंगे लेकिन गुनहगारों का साथ नहीं देंगे।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

सोची-समझी साजिश: बीजेपी 

योगी सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने दावा किया है कि कानपुर में हुई हिंसा सोची-समझी साजिश का नतीजा है और इसे उस दिन अंजाम दिया गया जिस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस जिले में ही थे। 

मोहसिन रजा ने कहा कि बवाल में शामिल लोग समाजवादी पार्टी के सदस्य निकलेंगे।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें