चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमतौर पर कैमरे के सामने संभलकर बोलते हैं लेकिन आज वे एक ऐसी चूक कर गए जो उन्हें काफी भारी पड़ेगी। योगी न्यूज़ एजेंसी एएनआई को किसी विषय पर बाइट दे रहे थे, इसी दौरान उनके मुंह से एक अभद्र शब्द निकल पड़ा। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी समर्थक मैदान में आ गए और उन्होंने वीडियो को एडिटेड बताया।
योगी एएनआई से बातचीत में कह रहे थे, देश के वैज्ञानिकों का अभिनंदन करता हूं। इसी दौरान शायद कैमरामैन का हाथ हिल गया और योगी के मुंह से ये अभद्र शब्द निकला। बस देर क्या थी, निकला तो वायरल भी हो गया और थोड़ी ही देर में ट्विटर पर एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा।
बहरहाल, ट्विटर पर तमाम लोगों ने योगी की खिंचाई की। लोगों ने उनसे पूछा कि योगी आदित्यनाथ जी ये कौन सी भाषा का आप प्रयोग कर रहे हैं तो कुछ ने कहा कि किसी योगी के मुख से इस तरह के शब्द का प्रयोग ग़लत है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मीडिया और पत्रकारों का कितना सम्मान करते हैं, वीडियो वायरल होने के बाद इसका पता चल गया है।
पत्रकारों को दिये ‘मान्यवर’ के प्रवचन सुनिए मधुर
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2021
पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व ‘बच्चों से रखिए दूर!’
This is how the 4th Pillar of Indian Democracy i.e. Media treated by BJP politicians!
— Siddharth Setia (@ethicalsid) April 5, 2021
No wonder why India ranks at 142 in World Press Freedom Index. #YogiAdityanath #IndianMedia #RIPDemocracy pic.twitter.com/rB6lubvrfm
Video byte of UP CM Yogi Adityanath on Covid vaccination
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2021
(Editors note: Earlier issued Live Sound byte is retracted) pic.twitter.com/td9qQHSnrX
योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी सामने आए और दावा किया कि यह वीडियो एडिटेड है और इसलिए फ़ेक भी है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में बोले गए अभद्र शब्दों को अंत में जोड़ा गया है।
इस पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि वह मीडिया को आईना दिखाने के लिए रोज सुबह इस वीडियो को ट्वीट करेंगे।
आज से योगी जी का गाली देने वाला वीडियो मीडिया को आईना दिखाने के लिए मैं रोज सुबह ट्वीट करूँगा।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 5, 2021
मैं सरकार के पक्ष के सभी वीडियो एक्स्पर्ट्स, कानूनी जानकार और फ़ारेंसिक टीम को खुली चुनौती देता हूँ की मुझे ग़लत साबित करें और गिरफ़्तार कर लें।
याद रखिएगा, रोज सुबह करूँगा।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें