loader

कन्नौज में माहौल गरमः अखिलेश की सीधी चेतावनी, भाजपा प्रत्याशी का विवादित बयान

कन्नौज में रविवार को भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कथित तौर पर मतदाताओं को धमका रहे हैं कि अगर किसी ने कुछ गलत किया तो उसे जमीन में गाड़ दिया जाएगा। उसके बाद अखिलेश ने भाजपा को चेतावनी वाला बयान जारी किया।
अखिलेश ने मतदाताओं से कहा है कि जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है। ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।

अखिलेश ने एक्स पर लिखा है- भाजपा को चेतावनी है कि वो जनता के रास्ते में न आए। वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध हैं। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को वोट डालने से रोकने का जो षड्यंत्र कर रही है, उसके बारे में जनता को पता चल गया है। भाजपाई असामाजिक तत्व की तरह हिंसा पर उतारू हैं।

ताजा ख़बरें

देखते हैं कितना रोकती है भाजपा

अखिलेश ने लिखा है- सपा के समर्थक हर ज़ुल्म और हिंसा सहकर भी अपना वोट डालेंगे। कल जब कन्नौज और बाक़ी सभी सीटों पर दसों लाख लोग भाजपा को हराने निकलेंगे, तो देखते हैं भाजपा कितना दल-बल लगाकर कितनों को रोक पाती है। भाजपा के चुनावी घपलों की पोल खुल चुकी है, और भाजपा के अंदर आपस में ही आरोप-प्रत्यारोपण का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा चुनाव बुरी तरह हार रही है। इसीलिए जो कुछ लोग डर या लालच की वजह से भाजपा का साथ दे भी रहे थे, वो भी जनता का आक्रोश देखकर पीछे हट गये हैं।

अखिलेश ने कहा- जनता गुप्त तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों के वीडियो और नाम-फ़ोटो लेने को तैयार बैठी है। सरकार बदलते ही सबको चिन्हित करके, उन सबको उनके अपराध की सज़ा दी जाएगी। जनता की जान की दुश्मन बनी भाजपा सरकार का साथ देने वाले ऐसे लोग अपने ही लोगों को मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। बेख़ौफ़ वोट डालने बाहर आएं, और इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों को जिताएं।
कन्नौज में मतदान शुरू होते ही शिकायतें भी आने लगी हैं। जिसमें रसूलाबाद में बूथ संख्या 178, 179 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया गया है। कई जगह ईवीएम मशीनों को खराब बताया जा रहा है। चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान की मांग की गई है।

कन्नौज से सोमवार को चुनाव आयोग को भेजी गईं शिकायतें

– विधूना विधानसभा के बूथ संख्या 93 पर EVM खराब
  • – रसूलाबाद में बूथ संख्या 98 पर EVM और VVPAT नहीं कर रहे मैच।
  • – सेक्टर नम्बर 10 के बूथ संख्या 84 85 पर EVM संख्या गलत है।
  • – बूथ संख्या 103सकरावा पर EVM खराब होने की सूचना। अब तक नहीं हुई मॉक पोलिंग।
  • – रसूलाबाद में बूथ संख्या 178, 179 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा।
  • – तिर्वा में बूथ संख्या 372, सरसई पर पीठासीन अधिकारी द्वारा साइन न मैच होने का हवाला देकर नहीं बनने दिया जा रहा एजेंट।
  • – बिधूना में बूथ संख्या 227 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के बस्ते की पर्चियों से नहीं डालने दिया जा रहे वोट।

सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों विशेषकर पुलिसकर्मियों को बैलट पेपर नहीं दिये गये हैं। ऑनलाइन फॉर्म भराकर मतपत्र वाट्सऐप ग्रुपों के ज़रिए अधिकारियों ने मंगा लिए हैं। ऐसा मुझे सैकड़ों पुलिसकरमियों ने फ़ोन करके बताया है। और ये आशंका है कि मतपत्रों पर टिक मार्क अधिकारियों ने मनमाने तरीक़े से लगा दिये है।इससे बड़ी बूथ कैप्चरिंग कोई हो ही नहीं सकती है। पोस्टल बैलट को सरकारी कर्मचारियों को बूथ बनाकर वोट करने का मौक़ा दिया जाए और सारी पार्टियों के एजेंट्स की उपस्थित में ऐसा होना चाहिए। पोस्टल बैलटकी अभी तक की प्रक्रिया को रद्द किया जाना चाहिए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें