loader

बीएसपी को लेकर अखिलेश परेशान, क्यों दे रहे I.N.D.I.A छोड़ने की धमकी

इंडियन गठबंधन की 19 दिसंबर को हुई चौथी बैठक में घटनाक्रम अभी भी खबरों को जन्म दे रहे हैं। सबसे पहले खबर आई कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बतौर पीएम मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित करने से नाराज हैं। अभी सोमवार को नीतीश ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंडिया गठबंधन में मतभेद की खबरों को गलत बताया। लेकिन अब मंगलवार को न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बता रही है कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश भी बसपा को लेकर नाराज दिखे थे। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिया में बसपा को शामिल करने को लेकर अखिलेश के अचानक गुस्से ने बैठक में मौजूद अधिकांश लोगों को चौंका दिया। बैठक में अखिलेश ने कहा था कि अगर बसपा को साथ लिया गया तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन छोड़ देगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि मायावती की पार्टी को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। 
ताजा ख़बरें

हालांकि इंडिया गठबंधन की बैठक में अभी तक एक बार भी बसपा को शामिल करने पर चर्चा नहीं हुई थी लेकिन विपक्षी दलों के नेता अखिलेश की टिप्पणियों से हैरान थे। क्योंकि समूह की अब तक हुई चार बैठकों में से किसी में भी बसपा को शामिल करने पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। 

पिछले दिनों यूपी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बैठक की थी। इस बैठक में यूपी के कांग्रेस नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि बिना बसपा को साथ लाए यूपी की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। इस पर कांग्रेस नेतृत्व ने भरोसा दिया कि बसपा से बात की जाएगी। लेकिन कांग्रेस की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया। लेकिन यूपी कांग्रेस नेताओं से संबंधित खबर मीडिया में भी आई। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश को लगता है कि कांग्रेस का एक शक्तिशाली वर्ग यूपी में बसपा के साथ गठबंधन करने का इच्छुक है और पार्टी को विपक्षी समूह में शामिल करने का प्रस्ताव केवल समय की बात है। बैठक में उनका बयान ऐसे किसी भी प्रस्ताव को पहले ही खारिज करने का एक प्रयास था।

हालांकि मायावती लगातार इंडिया और एनडीए गठबंधन में शामिल होने से इनकार करती रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने विपक्षी नेताओं को याद दिलाया है कि "कोई नहीं जानता कि जनता और देश की खातिर भविष्य में किसे किसकी जरूरत पड़ सकती है।" उन्होंने सीधे तौर पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाली पार्टियों को बाद में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। अखिलेश की नाराजगी पर मायावती की प्रतिक्रिया को विपक्ष के साथ मिलकर चलने की उनकी तत्परता के रूप में देखा जा रहा है। 2024 के चुनावों के लिए मुख्य लड़ाई उत्तर प्रदेश में लड़े जाने की संभावना है, जिसमें सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दल हर संभव कोशिश करने की तैयारी कर रहे हैं।

बसपा को लेकर अखिलेश की असली बौखलाहट मुस्लिम वोटों का आधार खिसकने को लेकर है। क्योंकि बसपा के आने के बाद मुस्लिम वोट कांग्रेस को भी जाएंगे। मायावती भी अपना वोट ट्रांसफर करना जानती हैं, जबकि अखिलेश यादव वोट दूसरी पार्टी को ट्रांसफर नहीं करा पाते। वैसे भी यादव वोट बैंक में भाजपा सेंध लगा चुकी है। अखिलेश के साथ अब मुस्लिम वोट ही बचा है। लेकिन बसपा के आने के बाद हालात बदल जाएंगे। अखिलेश की यही परेशानी है।
उत्तर प्रदेश से और खबरें
प्रशांत किशोर को लेकर भी अटकलें

चुनावी रणनीतिकार और अब नेता प्रशांत किशोर के साथ कांग्रेस फिर से बातचीत शुरू कर सकती है। दोनों के बीच पहले की बातचीत टूट गई थी क्योंकि किशोर पार्टी के लिए सभी चुनावों का प्रबंधन करने के लिए आजादी चाहने के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष के बाद एक पद भी चाहते थे। पार्टी ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे पार्टी का पूरा ढांचा शक्तिहीन हो जाता और राज्य अध्यक्षों का चयन करने, सर्वेक्षण करने और उम्मीदवारों को चुनने सहित सभी शक्तियां किशोर के पास चली जातीं। लेकिन प्रशांत किशोर ने अब अपना राजनीतिक दल बना लिया है, और खुद को बिहार तक सीमित कर लिया है। इसलिए कांग्रेस अब उनसे इसलिए भी बातचीत कर सकती है क्योंकि बिहार में कांग्रेस के पास कोई कद्दावर नेता भी नहीं है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें