तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में प्रताड़ित करते हुए एक शख्स का दांत तोड़ दिया गया। इस मामले में आईपीएस अफसर का नाम सामने आया है। तमिलनाडु सरकार ने बलवीर सिंह नामक इस आईपीएस को निलंबित कर दिया है। पुलिस हिरासत में यातना के मामलों में अभी तक निचले स्तर के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के नाम आते रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के के मामले में आईपीएस का नाम आया है। नेशनल कैंपेन अगेंस्ट टॉर्चर की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के दौरान भारत में हिरासत में 1,731 लोगों की मौत हुईं। इस रिपोर्ट ने द हिंदू के एक संपादकीय को कोट करते हुए लिखा है कि अफसोस की बात है कि पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत दुश्मनी निपटाने के लिए अपनी शक्ति और अधिकार का उपयोग करते हैं।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक तमिलनाडु में 2020 बैच के आईपीएस बलवीर सिंह के खिलाफ पर आरोप है कि लगभग दस दिन पहले तिरुनेलवेली जिले के अंबासमुद्रम में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक, उन्होंने कथित तौर पर काटने वाले प्लायर से पांच पुरुषों के दांत निकाल दिए थे और एक नव विवाहित व्यक्ति के अंडकोष को कुचल दिया था। जिन पर यह कार्रवाई की गई उन लोगों पर मारपीट का सामान्य आरोप था। उन लोगों ने जमानत पर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया था।
About 10 youths in Ambasamudram police division in Tamil Nadu claimed ASP Balveer Singh IPS removed their teeth with cutting plier & crushed testicles of two of them including a newly married youth. These three persons explain what they underwent in police custody. Teeth of many… pic.twitter.com/xmgn1oniEX
— Thinakaran Rajamani (@thinak_) March 26, 2023
I met four #CustodialTorture victims today. One of them is Vetha Narayanan (49), an auto driver. He alleged ASP, Ambasamudram removed his tooth &damaged his ear with cutting plier in husband and wife issue in Vikramasingapuram police station. 👇@India_NHRC@tnpoliceoffl… https://t.co/kdfQZW35hC pic.twitter.com/eY9gZ49qdE
— Thinakaran Rajamani (@thinak_) March 27, 2023
एनडीटीवी के मुताबिक कई लोगों का कहना है कि सथनकुलम पुलिस हिरासत में कथित यातना मौतों के बाद पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अदालती आदेश के बाद भी कानून लागू करने वालों द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन जारी है।
अपनी राय बतायें