loader
आरोपी आईपीएस बलवीर सिंह

थाने में IPS अफ़सर ने क़ैदियों के दाँत प्लास से उखाड़े !

तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में प्रताड़ित करते हुए एक शख्स का दांत तोड़ दिया गया। इस मामले में आईपीएस अफसर का नाम सामने आया है। तमिलनाडु सरकार ने बलवीर सिंह नामक इस आईपीएस को निलंबित कर दिया है। पुलिस हिरासत में यातना के मामलों में अभी तक निचले स्तर के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के नाम आते रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के के मामले में आईपीएस का नाम आया है। नेशनल कैंपेन अगेंस्ट टॉर्चर की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के दौरान भारत में हिरासत में 1,731 लोगों की मौत हुईं। इस रिपोर्ट ने द हिंदू के एक संपादकीय को कोट करते हुए लिखा है कि अफसोस की बात है कि पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत दुश्मनी निपटाने के लिए अपनी शक्ति और अधिकार का उपयोग करते हैं।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक तमिलनाडु में 2020 बैच के आईपीएस बलवीर सिंह के खिलाफ पर आरोप है कि लगभग दस दिन पहले तिरुनेलवेली जिले के अंबासमुद्रम में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक, उन्होंने कथित तौर पर काटने वाले प्लायर से पांच पुरुषों के दांत निकाल दिए थे और एक नव विवाहित व्यक्ति के अंडकोष को  कुचल दिया था। जिन पर यह कार्रवाई की गई उन लोगों पर मारपीट का सामान्य आरोप था। उन लोगों ने जमानत पर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया था। 

ताजा ख़बरें
लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले पुलिस अधिकारियों का निलंबन कोई सजा नहीं है। रिटायर्ड आईपीएस, लेखिका और मोटीवेशनल स्पीकर मीरान चड्ढा बोरवंकर ने हफ़िंगटन पोस्ट को दिए गए इंटरव्यू में हाल ही में कहा था कि ऐसे अधिकारियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। उनके कारनामों का पर्दाफाश किया जाए। यही इनका इलाज है। जनता से पुलिस का संवाद ही पुलिस की भूमिका को फिर से तय करने में मदद करेगा।

एनडीटीवी के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि उन्होंने अधिकारियों को बलवीर सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया है। स्टालिन ने कहा- इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस थानों में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर समझौता करने के लिए कोई जगह नहीं है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का हालांकि कहना है कि आईपीएस बलवीर सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। उनका कहना है कि पुलिस को उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए था।

एनडीटीवी के मुताबिक मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ काम करने वाले एनजीओ पीपुल्स वॉच के कार्यकारी निदेशक हेनरी टीफागने ने कहा, उस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना और कार्रवाई शुरू करना जरूरी है।

इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट की कथित चूक पर उन्होंने कहा- न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इन आरोपियों को उनके पूरे शरीर पर यातना के ऐसे घोर निशानों के बावजूद उन्हें कैसे रिमांड पर भेज दिया? यह राष्ट्रीय कानून रिमांड प्रणाली की विफलता है।  
उन्होंने सवाल किया कि मजिस्ट्रेट आधी रात को उनके घर लाए गए ऐसे आरोपियों को रिमांड पर क्यों भेजते हैं? उन्हें यह कहने से कौन रोकता है कि उन्हें कल सुबह 10 बजे पेश करो।

तमिलनाडु से और खबरें

एनडीटीवी के मुताबिक कई लोगों का कहना है कि सथनकुलम पुलिस हिरासत में कथित यातना मौतों के बाद पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अदालती आदेश के बाद भी कानून लागू करने वालों द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन जारी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें