loader

गुजरात में बोई नफरत के परिणामस्वरूप मणिपुर, हरियाणा में हिंसा: स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा है कि यदि इंडिया गठबंधन नहीं जीतता है तो पूरा देश मणिपुर और हरियाणा बन जाएगा। वह इस साल मई से मणिपुर में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा और हाल ही में हरियाणा में एक धार्मिक जुलूस के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा का ज़िक्र करते हुए चेता रहे थे।

स्टालिन 'स्पीकिंग फॉर इंडिया' पॉडकास्ट शृंखला की पहली कड़ी में बोल रहे थे। डीएमके प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन का गठन सामाजिक न्याय, सामाजिक सद्भाव, संघवाद, धर्मनिरपेक्ष राजनीति और समाजवाद को बहाल करने के लिए किया गया। बीजेपी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने चेताया कि 'यदि इसे अभी नहीं रोका गया तो कोई भी भारत को नहीं बचा सकता'।

ताज़ा ख़बरें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पॉडकास्ट में डीएमके प्रमुख स्टालिन ने 2002 के गुजरात दंगों का भी ज़िक्र किया और कहा कि 2002 में गुजरात में बोई गई नफरत के परिणामस्वरूप 2023 में मणिपुर में सांप्रदायिक हिंसा और हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पें हुईं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत को मणिपुर और हरियाणा बनने से रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को जीतना होगा। 

स्टालिन ने लोगों से एक बहुसांस्कृतिक और विविधता वाला भारत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को मित्र कॉर्पोरेशन को सौंपने, एयर इंडिया, हवाई अड्डों व बंदरगाहों को बेचने जैसे मुद्दों को छुपाने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा लेती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये उन्हें बेचा गया जो बीजेपी के क़रीबी हैं।

स्टालिन ने पॉडकास्ट का नाम 'स्पीकिंग फॉर इंडिया' रखा है। उन्होंने यह कार्यक्रम उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए शुरू किया है जिसे एमके स्टालिन 'भाजपा के तहत भारत का विनाश' क़रार देते हैं। उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट समतावादी और सामंजस्यपूर्ण भारत के दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देगा जिसे विपक्षी गठबंधन बनाना चाहता है।
तमिलनाडु से और ख़बरें

'बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया'

पॉडकास्ट एपिसोड में स्टालिन ने दावा किया कि बीजेपी ने केंद्र में अपने पिछले नौ साल में सामाजिक कल्याण के संबंध में कोई भी चुनाव पूर्व वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'वादे के मुताबिक़ सभी नागरिकों के खातों में 15-15 लाख रुपये जमा नहीं किए गए, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' 

एमके स्टालिन ने कहा कि जब भी संघवाद को खतरा हुआ है तो डीएमके हमेशा सबसे आगे रही है।

सम्बंधित खबरें

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह डीएमके है जो देश को धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बाँटती है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार संघवाद पर किसी भी हमले से इनकार करते हुए तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने दावा किया कि केंद्र ने तमिलनाडु को कर राजस्व का उचित हिस्सा दिया है। डीएमके पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि कम से कम अब एमके स्टालिन भारत को एक राष्ट्र के रूप में स्वीकार करते हैं।

बीजेपी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने कभी वादा नहीं किया कि सभी के खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे, पॉडकास्ट में किए गए दावे 'झूठ' हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें